
नोकिया 105 क्लासिक UPI एप्लिकेशन के साथ लॉन्च, कीमत 1,000 रुपये से भी कम
क्या है खबर?
भारत में नोकिया ब्रांडेड फोन लॉन्च करने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने देश में नया 2G फीचर फोन नोकिया 105 क्लासिक लॉन्च किया है।
नया नोकिया फोन भारत में आज (26 अक्टूबर) से बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह सिंगल सिम और डुअल सिम वेरिएंट में आता है।
HMD ग्लोबल फोन के साथ एक साल की सुनिश्चित रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।
फोन अल्फान्यूमेरिक कीपैड के साथ आता है और इसमें इनबिल्ट यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एप्लिकेशन है।
फीचर्स
नोकिया 105 क्लासिक में है 800mAh की बैटरी
नोकिया 105 क्लासिक में लंबे बैकअप के लिए 800mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर आराम से 2 दिन चल सकती है।
यह एक वायरलेस FM रेडियो सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स हेडसेट की आवश्यकता के बिना अपने पसंदीदा स्टेशन सुन सकते हैं।
इसकी इनबिल्ट UPI एप्लिकेशन यूजर्स को सुरक्षित और आसान तरीके से भुगतान करने की अनुमति देता है।
कंपनी का यह दावा है कि फोन कठोर परीक्षण से गुजरा है और काफी टिकाऊ है।
कीमत
नोकिया 105 क्लासिक की कितनी है कीमत?
नोकिया 105 क्लासिक की कीमत 999 रुपये है। इसे चारकोल और ब्लू रंग विकल्पों में खरीदा जा सकता है।
इस फोन के आने से सैमसंग गुरु म्यूजिक जैसे फीचर फोन को बाजार में टक्कर मिलेगी।
HMD ग्लोबल के उपाध्यक्ष रवि कुंवर ने कहा, "हम नए नोकिया 105 क्लासिक के साथ बाजार के अग्रणी फीचर फोन में एक रोमांचक अपग्रेड लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो स्टाइलिश नए डिजाइन और UPI फीचर के साथ पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है।"