पेटीएम के लिए बनाना चाहते हैं नया UPI ID? जानें क्या है आसान प्रक्रिया
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को अपने यूजर्स को UPI भुगतान के लिए नए बैंकों में ट्रांसफर करने की अनुमति दी है। नियामक से इस मंजूरी के साथ, पेटीएम अब भागीदार बैंकों के साथ मिलकर UPI सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। मंजूरी के बाद पेटीएम ने एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और यस बैंक के साथ एकीकरण में तेजी लाई है।
पेटीएम पर UPI अकाउंट बनाने का तरीका
पेटीएम पर UPI अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में ऐप को इंस्टॉल करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर उस सिम स्लॉट को चुनें, जिसमें आपके बैंक से जुड़ा हुआ फोन नंबर है। आप अपने डिवाइस से एक एसएमएस भेजकर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें और इसके बाद बैंकों की सूची से अपने बैंक को चुनें। अगर आप पहली बार अपना बैंक लिंक कर रहे हैं, तो UPI पिन बनाएं।
आगे की क्या है प्रक्रिया?
UPI पिन कोड सेट करते समय आपको अपने डेबिट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए स्क्रीन पर मांगे गए विवरण को दर्ज करके अपने UPI पिन को सेट करें। अब आपका बैंक खाता UPI के माध्यम से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है और आप अपना पहला भुगतान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि अपने UPI अकाउंट की सुरक्षा के लिए आपको कुछ समय बाद UPI पिन को बदलते रहना चाहिए।