अब फ्रांस में UPI का होगा इस्तेमाल, प्रधानमंत्री मोदी बोले- एफिल टावर पर करें भुगतान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस यात्रा पर हैं। इस बीच भारत और फ्रांस यूरोपीय राष्ट्र में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं। भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "फ्रांस में भारत के UPI के इस्तेमाल को लेकर एक समझौता हुआ है। इसकी शुरुआत एफिल टावर से की जाएगी और अब भारतीय पर्यटक एफिल टावर में UPI के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे।"
भारत और फ्रांस के बीच 2022 में हुआ था समझौता
फ्रांस में UPI सेवा को शुरू करने के लिए UPI सेवा प्रदाता नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2022 में फ्रांस की सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली, लायरा के साथ समझौता हुआ था। फ्रांस से पहले, भारत ने 2023 में सिंगापुर के पेनाउ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, ताकि दोनों देशों के यूजर्स को सीमा पार लेनदेन करने की अनुमति मिल सके। संयुक्त अरब अमीरात (UAE), भूटान और नेपाल पहले ही UPI प्रणाली को अपना चुके हैं।