Page Loader
फोनपे ने लॉन्च किया UPI लाइट फीचर, जानिए इसकी खासियत
पेटीएम पर 9 बैंक UPI लाइट को सपोर्ट करते हैं

फोनपे ने लॉन्च किया UPI लाइट फीचर, जानिए इसकी खासियत

May 03, 2023
05:54 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोनपे ने अपने यूजर्स के लिए UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) लाइट फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर को फोनपे के प्रमुख प्रतिद्वंदी पेटीएम ने 2 महीने पहले अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सितंबर 2022 में घोषित, UPI लाइट का उद्देश्य छोटे-टिकट के ट्रांजैक्शन को विश्वसनीय और सुविधाजनक बनाना है। UPI की तरह UPI लाइट भी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा संचालित है।

फायदे

फोनपे UPI लाइट के फायदे

फोनपे यूजर्स UPI लाइट के जरिए एक बार में 200 रुपये तक का पेमेंट एक सिंगल टैप पर कर सकते हैं। UPI लाइट को एक्टिव करने के लिए किसी KYC प्रमाणीकरण की आवश्यकता नहीं है। यूजर्स अपने UPI लाइट अकाउंट में एक बार में 2,000 रुपये तक बैलेंस डाल कर सकते हैं। फोनपे ने ऐप पर UPI लाइट को सपोर्ट करने वाले बैंकों के बारे में कुछ नहीं कहा है। पेटीएम पर 9 बैंक UPI लाइट को सपोर्ट करते हैं।