पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में चीन का एंट ग्रुप- रिपोर्ट
चीन के दिग्गज अरबपति जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप भारत की फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में अपनी कुछ हिस्सेदारी कम करने पर विचार कर रही है। इसका मतलब ये है कि आने वाले समय में एंट ग्रुप अपने हिस्से के शेयर बेच सकती है। हालांकि, ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले से परिचित लोगों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि बातचीत शुरुआती स्तर पर है।
एंट ग्रुप और पेटीएम ने इस मामले पर अभी कुछ नहीं कहा
रिपोर्ट के मुताबिक, एंट ग्रुप ने इस मामले पर मांगी गई टिप्पणी के लिए किए गए ईमेल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं दिया था और पेटीएम ने भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। ये मामला एंट से जुड़े अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड की पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी के बेचने के बाद सामने आया। इस मामले पर कहा गया था कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते अलीबाबा ने भारत से अपना निवेश वापस खींच लिया।
एंट का फैसला राजनीतिक नहीं, बल्कि तकनीकी कारणों से
एंट के हिस्सेदारी बेचने की चर्चा में कहा जा रहा है कि ये फैसला राजनीतिक नहीं, बल्कि तकनीकी कारणों से होगा। एंट के पास दिसंबर तक पेटीएम की कंपनी वन 97 में 24.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, लेकिन शेयर बायबैक के कारण इसके शेयर प्रतिशत में वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामला निजी होने के कारण इसकी जानकारी देने वालों ने पहचान गुप्त रखने का अनुरोध किया है।
एयरटेल के चेयरमैन की पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की योजना- रिपोर्ट
सूत्रों ने कहा कि विनियामक और मूल्य निर्धारण संबंधी चिंताओं के आधार पर चीजें बदल सकती हैं। सूत्रों में से एक ने कहा कि एंट ग्रुप के पास 13 फरवरी को बायबैक पूरा होने के बाद अपनी हिस्सेदारी घटाने के लिए 90 दिनों का समय है। वन 97 ने दिसंबर में 8.5 अरब रुपये के बायबैक की घोषणा की थी। खबर यह भी है कि एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे हैं।
ये है सुनील मित्तल का प्लान
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि सुनील मित्तल अपनी फाइनेंशियल सर्विस यूनिट को पेटीएम के पेमेंट बैंक में विलय करके पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदना चाहते हैं। मित्तल एक स्टॉक्स डील में एयरटेल पेमेंट्स बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में फोल्ड करना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में भी मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने निजी मामला होने के चलते पहचान गुप्त रखी है।