
बजट सत्र: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की 7 प्राथमिकताएं गिनाईं
क्या है खबर?
बजट सत्र के दौरान केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की सात प्राथमिकताएं गिनाई हैं। बजट इन्हीं सात प्राथमिकताओं पर आधारित है।
इन प्राथमिकताओं में समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश, अपनी क्षमता को विकसित करना, हरित विकास को बढ़ाना, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र को प्रोत्साहन देना शामिल है।
सीतारमण ने इन्हीं प्राथमिकताओं के अंतर्गत अपने बजट को बिंदुवार पेश किया और इसे अमृत काल का बजट बताया।
बजट
सीतारमण ने प्राथमिकताओं को 'सप्त ऋषि' बताया
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह अमृत काल का पहला केंद्रीय बजट है और यह आने वाले 25 साल का ब्लू प्रिंट है। उन्होंने इस सात प्राथमिकताओं को सप्त ऋषि बताया और कहा कि ये आने वाले समय में भारत को रास्ता दिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार की दृष्टि आर्थिक विकास के साथ नागरिकों के लिए समान अवसर और रोजगार का सृजन करने पर है।
ट्विटर पोस्ट
सात प्राथमिकताएं
#Budget2023 adopts 7 Priorities will act as Saptarshis guiding through #AmritKaal
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2023
1 Inclusive development
2 Reaching last mile
3 Infrastructure & investment
4 unleashing potential
5 Green growth
6 Youth Power
7 Financial Sector: Finance Minister @nsitharaman#AmritKaalBudget pic.twitter.com/yt7bSyY5AO