क्या अजय देवगन ने ठुकराई यशराज बैनर की 180 करोड़ की सुपरहीरो फिल्म?

अजय देवगन इन दिनों एकसाथ कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। वह पहली बार यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म में काम करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। यह एक सुपरहीरो फिल्म थी, जो कि करीब 180 करोड़ के बजट में बनने वाली थी। अजय इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले थे। आइए जानते हैं उन्होंने अचानक फिल्म से हाथ पीछे क्यों खींचे।
बॉलीवुड हंगामा के करीबी सूत्रों की कहना है कि अजय सुपरहीरो फिल्म में काम करने के लिए तैयार थे, लेकिन मजबूरी में उन्हें फिल्म के लिए ना कहना पड़ा है। दरअसल, अजय के पास इस फिल्म के लिए तारीख नहीं बची हैं। डेट्स ना होने की वजह से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी है। अजय की फीस और बाकी खर्चों को मिलाकर इस फिल्म का कथित तौर पर 180 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था।
सूत्रों की मानें तो अब आदित्य चोपड़ा ने यह फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी है। वह फिलहाल इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते। आदित्य ने अजय के साथ फिल्म की प्लानिंग की थी। यही वजह है कि उन्होंने इस साल के अंत तक फिल्म को होल्ड पर डाल दिया है। अगर अजय के इस बीच डेट्स रहीं तो वह उनकी इस फिल्म से जुड़ सकते हैं। बता दें कि शिव रावल इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे।
यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने का जो जश्न साल भर चलना था, वह अब फीका पड़ता दिख रहा है। इस स्वर्ण जयंती वर्ष की बड़ी योजनाओं का हिस्सा रही सुपरहीरो फिल्म का मामला अटक गया है। इसी के साथ चंकी पांडे के भतीजे अहान का बॉलीवुड डेब्यू भी खटाई में पड़ गया है। दरअसल, वह इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे, लेकिन अब फिल्म का काम रुकने से अहान का इंतजार बढ़ गया है।
पिछले दिनों ही अजय ने निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'गोबर' का ऐलान किया है। वह रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' में भी नजर आने वाले हैं। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' अजय की आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। अजय फिल्म 'मैदान' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी उनकी आगामी फिल्मों में शुमार हैं।