व्हाट्सऐप में आया नया फीचर, अब फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे स्टेटस
फेसबुक के मालिकाना हक वाली मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट पेश किया है। अब यूजर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर शेयर कर सकेंगे। अगर आप कोई स्टेटस फेसबुक और व्हाट्सऐप पर एक साथ शेयर करना चाहते हैं तो आपको दोनों प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग स्टेटस शेयर नहीं करना पड़ेगा। कुछ दिनों से यह अपडेट बीटा वर्जन पर उपलब्ध था। अब कंपनी इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल-आउट कर रही है।
ऐसे करें नये फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप ओपन कर स्टेटस टैब पर टैप करें। इसके बाद पब्लिश न्यू स्टेटस पर जाएं। जैसे ही आप कोई फोटो, वीडियो या टैक्स्ट अपलोड करेंगे उससे पहले 'शेयर टू फेसबुक स्टोरी' का ऑप्शन आएगा। इसके बाद आपको फोटो को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप फोटो एडिट कर फेसबुक पर पब्लिश कर पाएंगे।
फेसबुक पर स्क्रीनशॉट की तरह दिखेगा स्टेटस
यह बात ध्यान रखने वाली है कि व्हाट्सऐप से शेयर किया गया स्टेट्स फेसबुक पर स्क्रीनशॉट की तरह दिखेगा। इसलिए आपके फोटो और टेक्स्ट वाले स्टेटस ही फेसबुक पर दिखेंगे। अगर आप कोई वेब लिंक वाला स्टेटस व्हाट्सऐप से फेसबुक पर शेयर करेंगे तो यह काम नहीं करेगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप से स्टेटस डिलीट करने के बाद फेसबुक पर शेयर की गई स्टोरी डिलीट नहीं होगी। यानी आपको फेसबुक पर जाकर ही उस स्टोरी को डिलीट करना पड़ेगा।
यूजर्स को मिलेगा थीम बदलने का ऑप्शन
व्हाट्सऐप समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है या पुराने फीचर्स को अपडेट करती रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर ला रही है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप की थीम को बदल सकेंगे। इससे यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरिएंस बेहतर होगा।
यूजर्स को मिलेंगी कई थीम्स
व्हाट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo ब्लॉग की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के मालिकाना हक वाली ऐप अपने प्लेटफॉर्म के लिए कस्टम थीम ला रही है। यूजर्स को एक साथ कई थीम मिलेगी। यह फीचर आने के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी मर्जी से ऐप में उपलब्ध थीम चुन सकेंगे। अभी कंपनी सिर्फ ग्रीन कलर्ड थीम दे रही है। कंपनी का यह फीचर डार्क थीम से अलग होगा, जिस पर कंपनी लंबे समय से काम कर रही है।
व्हाट्सऐप पर मिलेगा डार्क मोड फीचर
कंपनी पिछले काफी समय से डार्क मोड की टेस्टिंग कर रही है। इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है। डार्क मोड में व्हाट्सऐप ने बैकग्राउंड के लिए डार्क ग्रे कलर इस्तेमाल किया है। आइकन और सब टेक्स्ट व्हाट्सऐप के सिग्नेचर ग्रीन कलर में दिए गए हैं। डार्क मोड के डेवलेपमेंट की खबरों के बाद कुछ समय पहले इसका लुक सामने आया था। इस फीचर्स को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
बूमरेंग फीचर जोड़ने की भी हो रही तैयारी
व्हाट्सऐप में जल्दी ही इंस्टाग्राम का एक फीचर जुड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर बूमरेंग (Boomerang) फीचर पर काम कर रही है। इससे यूजर्स एक सेकंड का लूप वीडियो बना सकेंगे। सबसे पहले यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इसके बाद इसे एंड्रॉयड डिवाइस में उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने Boomerang ऐप को खास तौर पर अपने यूजर्स के लिए खरीदा था।