
सस्ते फीचर फोन के बाद अब रिलायंस जियो लाएगी बड़ी स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन
क्या है खबर?
टेलीकॉम सेक्टर में धमाका मचाने के बाद रिलायंस जियो ने फीचर फोन बाजार में कदम रखा था।
कंपनी ने पहले जियोफोन लॉन्च किया, इसकी सफलता के बाद कंपनी ने इस साल जियोफोन 2 लॉन्च किया था। इनमें व्हाट्सऐप, फेसबुक और गूगल सर्विस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने फीचर फोन के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में एंट्री लेने की योजना बनाई है।
माना जा रहा है कि जियो जल्द ही बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन ला सकती है।
योजना
कई कंपनियों के संपर्क में जियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो किफायती दामों में स्मार्टफोन बनाने के लिए कंई कंपनियों के संपर्क में है।
रिलायंस जियो के सेल्स हेड सुनील दत्त ने बताया कि वे पहली बार 4G स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों के लिए स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए कंपनी सस्ते दामों पर फोन बनाने वाली कंपनियों के संपर्क में है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि ग्राहक अच्छे डिवाइस पर अच्छी कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकें।
जानकारी
फीचर्स और लॉन्चिंग की अभी कोई जानकारी नहीं
जियो स्मार्टफोन कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, न ही इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने आई है। जैसे ही जानकारी सामने आएगी, हम आपको सूचित करेंगे।
फोन
बड़े स्तर पर फोन बनाएगी जियो
स्मार्टफोन लाने की योजना के साथ-साथ कंपनी कुछ महीनों के अंतराल पर सस्ते फीचर फोन भी लॉन्च करती रहेगी।
सुनील दत्त ने कहा कि बाजार के जिन क्षेत्रों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा नहीं किया जा रहा है, उनकी कंपनी उन क्षेत्रों में उत्पाद उतारने की योजना बना रही है।
जियो की एक अमेरिकी कंपनी के साथ मिलकर भारत मे अगले कुछ समय में लगभग 10 करोड़ फोन बनाने के लिए बातचीत कर रही है।
जानकारी
जियोफोन की कीमत Rs. 1500
जियोफोन को 2017 में लॉन्च किया गया था। बतौर कीमत यह फ़ोन मुफ्त में था परन्तु इसके लिए Rs. 1500 की सिक्योरिटी जमा करानी पड़ती थी। वहीं इस साल जियोफोन-2 लॉन्च किया गया। इसमें क्वेर्टी (QWERTY) कीपैड दिया गया है, इसकी कीमत Rs. 2,999 है।
नई तकनीक
जियो ला रही है वॉइस ओवर WiFi
जियो पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश में वॉइस ओवर WiFi (VoWi-Fi) सेवा की टेस्टिंग कर रही है।
इस सेवा के शुरू होने के बाद जिन इलाकों में सेलुलर नेटवर्क नहीं पहुंचा है, वहां के लोग भी फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
VoWi-Fi आने के बाद किसी भी WiFi हॉटस्पॉट की मदद से मोबाइल और लैंडलाइन नंबरों पर कॉल कर सकेंगे। जियो के अलावा एयरटेल भी VoWi-Fi की टेस्टिंग कर रही है।