जियो, एयरटेल या वोडाफोन-आइडिया में से कौन सी टेलीकॉम कंपनी देती है सबसे अच्छा कंटेंट

अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखने और नए लोगों को आकर्षित करने की होड़ में सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने ज़्यादा से ज़्यादा कॉलिंग, डाटा के साथ-साथ अन्य कंटेंट लाभों की पेशकश करने के लिए अपनी योजनाओं को संशोधित करना शुरू कर दिया है। आज हम रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया द्वारा पेश किए जानें वाले कंटेंट बंडल को देखेंगे कि कौन सा ऑपरेटर प्रीपेड प्लांस के साथ बेहतर लाभ देता है।
रिलायंस जियो लाइव टीवी ऐप की सुविधा देती है, जिसका नाम जियो टीवी है। इसके अंतर्गत 600 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनलों के साथ जियो के एक्सक्लूसिव चैनल भी एक्सेस किए जा सकते हैं। वीडियो-ऑन-डिमांड को ध्यान में रखकर इसकी जियो सिनेमा ऐप के साथ ही म्यूज़िक स्ट्रीमिंग के लिए जियो सावन ऐप है। हालाँकि ये सब सुविधाएँ लेने के लिए आपके पास जियो प्राइम मेंबरशिप होनी चाहिए। सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 99 रुपये प्रति वर्ष है।
जियो की तरह ही एयरटेल भी अपने एयरटेल टीवी ऐप के माध्यम से लाइव टीवी एक्सेस प्रदान करती है। यह ऐप HOOQ, Eros Now, ATLBalaji, Hungama और अन्य भागीदारों के ऑन-डिमांड कंटेंट के साथ 10,000 से अधिक फिल्मों और टीवी शो की सुविधा भी देती है। इसके अलावा एयरटेल, वीडियो गानों के लिए Wynk म्यूज़िक ऐप, Wynk Tube ऐप और पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए Airtel Books भी उपलब्ध कराती है।
वोडाफोन के ग्राहकों के लिए वोडाफोन प्ले ऐप है, जो लाइव टीवी के साथ-साथ ZEE5, ATLBalaji, Arre और अन्य कई ऑन-डिमांड कंटेंट उपलब्ध कराती है। इसी तरह आइडिया भी अपने ग्राहकों को Idea Movies और टीवी ऐप की सुविधा प्रदान करती है। इसके माध्यम से आप SonyLIV, ZEE5, ShemarooMe, Sun NXT, Hoichoi, Eros Now और Hungama जैसे प्रदाताओं से लाइव टीवी, फिल्में, टीवी शो और अन्य कंटेंट देखने का लाभ उठा सकते हैं।