भाजपा नेता चिन्मयानंद से सात घंटे पूछताछ, लेकिन अभी तक दर्ज नहीं हुआ रेप का मामला
उत्तर प्रदेश की छात्रा द्वारा लगाए गए रेप के आरोप के मामले में बीती रात भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी चिन्मयानंद से सात घंटे पूछताछ की गई। मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनाई गए विशेष जांच दल (SIT) ने चिन्मयानंद से गुरुवार शाम 6:20 पूछताछ शुरू की जो देर रात एक बजे तक चली। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभी तक चिन्मयानंद पर रेप का मामला दर्ज नहीं किया है।
चिन्मयानंद के वकील बोले, जांच में कर रहे पूरा सहयोग
खबरों के अनुसार, SIT ने चिन्मयानंद से छात्रा का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और एक साल तक उसका रेप करने के आरोपों पर सवाल पूछे। मामले पर चिन्मयानंद के वकील ने कहा है कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और उन्हें दोबारा पेश होने की जरूरत भी पड़ सकती है। इससे पहले SIT ने छात्रा से भी 11 घंटे पूछताछ की थी। छात्रा ने SIT पर चिन्मयानंद को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाया था।
SIT ने खारिज किया छात्रा का आरोप
SIT ने छात्रा के इस दावे को खारिज करते हुए कहा था, "ये कहना गलत है कि हम चिन्मयानंद से पूछताछ नहीं करना चाहते। हमने तीन दिन पहले उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सके।"
मामला सुप्रीम कोर्ट में, इसलिए रेप की FIR दर्ज नहीं कर रही पुलिस
इस बीच उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने अभी तक चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मामला दर्ज नहीं किया है। छात्रा ने पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस के पास रेप की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे शाहजहांपुर पुलिस के पास भेज दिया गया था। लेकिन अभी तक रेप का मामला दर्ज नहीं किया गया है। यूपी पुलिस का कहना है कि मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है और आगे की कार्रवाई उसी के निर्देश पर होगी।
छात्रा के पिता ने जिलाधिकारी पर लगाया धमकाने का आरोप, हटाने की मांग
वहीं BBC के साथ बातचीत करते हुए छात्रा के पिता ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "जब हमारी लड़की लापता हुई थी, तब भी हमने अपनी शिकायत में रेप की बात कही थी लेकिन डीएम ने हमें धमकाते हुए कहा कि लड़की के अपहरण की शिकायत लिखो। उन्होंने हमसे इस मामले को खत्म करने और आगे न बढ़ाने को भी कहा है।" उन्होंने जिलाधिकारी को हटाने की मांग की है।
चिन्मयानंद के कॉलेज में पढ़ती है छात्रा
आरोप लगाने वाली छात्रा शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ती है, जिसके चेयरमैन चिन्मयानंद हैं। छात्रा ने पहले 24 अगस्त को एक फेसबुक वीडियो में बिना नाम लिए चिन्मयानंद पर कई लड़कियों का जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया था। इसके बाद छात्रा गायब हो गई और उसके पिता ने चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। छात्रा सात दिन बाद जयपुर में अपने दोस्त के पास मिली।
छात्रा ने किया वीडियो सबूत होने का दावा
पिछले हफ्ते चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाते हुए छात्रा ने दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत मे उसने कहा कि चिन्मयानंद ने उसका नहाते समय का वीडियो बना लिया और इसके जरिए ब्लैकमेल करते हुए एक साल तक उसका रेप किया। छात्रा ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए वीडियो होने की बात कही थी, जिन्हें उसने अपने चश्मे में लगे कैमरे से बनाया था। इसे एक पेन ड्राइव में SIT को सौंप दिया गया है।