यहाँ से लें जियोफोन के लिए उपलब्ध प्रीपेड प्लांस की पूरी जानकारी
क्या है खबर?
रिलायंस का जियोफोन इस समय सबसे स्मार्ट फीचर फोन में से एक बना हुआ है। इसकी वजह इसकी सस्ती कीमत, नए ऐप्स को सपोर्ट करना और 4G डाटा प्लान है।
कंपनी के पास अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई संतुलित प्रीपेड प्लांस हैं, जो 49 रुपये से शुरू होकर 549 रुपये तक का है। इसके अंतर्गत 186 दिनों की वैद्यता के साथ 84GB तक का डाटा मिलता है।
आइए आपको जियोफोन के प्रीपेड प्लांस के बारे में बताते हैं।
#1
जियोफोन का 49 रुपये वाला बेसिक प्लान
हर टेलीकॉम कंपनी की तरह ही रिलायंस जियो का भी बेसिक प्लान है। बता दें कि जियोफोन, उपयोगकर्ताओं के लिए कुल पाँच प्रीपेड प्लान पेश करती है, जिसकी शुरुआत 49 रुपये से होती है।
इस बेसिक प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग, मुफ़्त में जियो ऐप्स का इस्तेमाल, प्रतिदिन 50 SMS के साथ ही 28 दिनों के लिए 1GB डाटा मिलता है।
ज़्यादा डाटा (3GB या 6GB) के लिए उपयोगकर्ता 51 रुपये या 101 रुपये का रिचार्ज कर सकते हैं।
#2
जियोफोन का 99 रुपये वाला पॉकेट फ्रेंडली रिचार्ज
जहाँ जियोफोन का 49 रुपये वाला प्लान मुख्यरूप से मुफ़्त कॉलिंग के लिए है, वहीं 99 रुपये वाला प्लान कम इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए पर्याप्त डाटा प्रदान करता है।
99 रुपये के इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेस, 28 दिनों के लिए 300 SMS और 14GB हाई स्पीड डाटा मिलता है।
हालाँकि, आप प्रतिदिन केवल 0.5GB हाई स्पीड डाटा का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
#3
जियोफोन का 153 रुपये वाला संतुलित प्लान
पहले के सभी प्लांस के साथ ही कंपनी 153 रुपये का मासिक रिचार्ज प्लान भी प्रदान करती है, जो भारी उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त है।
इस प्लान के अंतर्गत उपयोकर्ताओं को 28 दिनों की वैद्यता के साथ प्रतिदिन 1.5GB 4G डाटा (42GB डाटा) मिलता है।
इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग लाभ, प्रतिदिन 100 SMS और मुफ़्त में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
इसलिए यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक संतुलित प्लान है।
#4
जियोफोन का 297 रुपए का मध्यावधि प्लान
जियोफोन का 297 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान मध्यम डाटा कोटा के साथ अच्छी वैद्यता भी देता है।
इस प्लान के अंतर्गत जियोफ़ोने के ग्राहकों को कुल 84 दिनों की वैद्यता के साथ प्रतिदिन 0.5GB डाटा (कुल 42GB डाटा) मिलेगा।
दैनिक कोटा का उपयोग करने के बाद उपयोगकर्ताओं को 64Kbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कालिंग, 300 SMS और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलती है।
#5
जियोफोन का 594 रुपये का दीर्घकालिक प्लान
जियोफोन का 594 रुपये का प्रीपेड प्लान 168 दिनों की वैद्यता के साथ दीर्घकालिक रिचार्ज पैक के रूप में आता है।
इसके अंतर्गत जियोफोन के उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन हाई स्पीड के साथ 0.5GB डाटा (कुल 84GB डाटा) मिलता है।
दैनिक कोटा समाप्त होने के बाद उपयोगकर्ताओं को 64Kbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और जियो ऐप्स का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।