यहाँ से लें जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के दैनिक और साप्ताहिक प्लांस की पूरी जानकारी

टेलीकॉम कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिष्पर्धा की वजह से भारत में दूरसंचार क्षेत्र अब ग्राहकों के लिए पहले से बेहतर बन गया है। सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने सबसे कम टैरिफ पर अधिक डाटा, मुफ़्त कॉलिंग और अन्य लाभों की पेशकश करने के लिए अपने प्लांस को संशोधित किया है। ऐसे में अगर आप पॉकेट-फ़्रेंडली अनलिमिटेड पैक की तलाश में हैं, तो आज हम आपको यहाँ रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के कुछ प्लांस के बारे में बताएँगे।
एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को पॉकेट-फ़्रेंडली कई अनलिमिटेड पैक पदान करती है। इनमें से सबसे पहला प्लान 9 रुपये का है, जिसके अंतर्गत एक दिन की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100MB डाटा और 100 SMS मिलते हैं। वहीं, 19 रुपये के रिचार्ज प्लान में दो दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 200MB डाटा और 100 SMS मिलते हैं। अधिक वैद्यता के लिए 128 रुपये का रिचार्ज है, जिसमें आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डाटा मिलता है।
एयरटेल की तरह आइडिया के पॉकेट-फ़्रेंडली पैक की शुरुआत 9 रुपये से होती है, जिसके अंतर्गत एक दिन की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100MB डाटा और 100 SMS मिलते हैं। जबकि, 93 रुपये के रिचार्ज पर 10 दिन की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। वहीं, आइडिया के 129 रुपये वाले रिचार्ज के अंतर्गत आपको 28 दिनों की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5GB डाटा मिलता है।
वोडाफोन के पॉकेट-फ़्रेंडली प्लान की शुरुआत भी एयरटेल और आइडिया की तरह 9 रुपये से होती है। जिसके अंतर्गत एक दिन की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100MB डाटा और 100 SMS मिलते हैं। जबकि, 53 रुपये के रिचार्ज के अंतर्गत सात दिनों की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 500MB डाटा मिलता है। वहीं, 139 रुपये के रिचार्ज के अंतर्गत 28 दिनों की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं।
रिलायंस जियो के बजट प्लांस की शुरुआत 19 रुपये से होती है। इसके अंतर्गत आपको एक दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 150MB डाटा और 20 SMS मिलते हैं। जबकि, 52 रुपये के रिचार्ज में सात दिनों के लिए अनलिमिटे कॉलिंग, 150MB डाटा और 70 SMS मिलते हैं। वहीं, ज़्यादा डाटा के लिए जियो का 98 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है, जिसके अंतर्गत 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा और 300 SMS दिए जाते हैं।