Page Loader
एलन मस्क को सता रहा गोली मारे जाने का डर, बोले- बड़ा है खतरा
एलन मस्क को सता रहा गोली मारे जाने का डर

एलन मस्क को सता रहा गोली मारे जाने का डर, बोले- बड़ा है खतरा

Dec 06, 2022
10:32 am

क्या है खबर?

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को इस बात का डर सता रहा है कि उनकी गोली मारकर हत्या की जा सकती है। एक ट्विटर स्पेस में सवालों का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि बड़ा खतरा है कि उनको गोली मारकर मौत की नींद सुलाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने बोलने की आजादी को लेकर भी सवालों के जवाब दिए। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

बयान

खतरे को लेकर क्या बोले एलन मस्क?

एलन मस्क ने कहा कि उनके साथ बुरा होने और यहां तक कि गोली मारे जाने का खतरा बहुत बड़ा है। अगर आप किसी को मारना चाहते हैं तो ऐसा करना मुश्किल नहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि भाग्य उनका साथ देगा और ऐसा नहीं होगा, लेकिन इस बात का खतरा जरूर है। मस्क ने ट्विटर स्पेस में श्रोताओं को बताया कि वो खुली कार में कोई रैली नहीं करने वाले हैं।

बयान

बोलने की आजादी को लेकर क्या बोले एलन मस्क?

ट्विटर के नए प्रमुख मस्क ने कहा, "आखिर में हम सब ऐसा भविष्य चाहते हैं, जहां हमारा शोषण न हो। जहां हमारी आवाज को दबाया न जा सके और हम बिना बदले के डर से अपनी बात खुलकर कह सकें। जब तक आप किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं, तब आपको आपको वह बोलने की आजादी होनी चाहिए, जो आप बोलना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि बोलने की आजादी बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

जानकारी

ट्विटर फाइल्स के एक दिन बाद आई एलन मस्क की टिप्पणी

मस्क की इन टिप्पणियों से एक दिन पहले पत्रकार मैट टैबी ने ट्विटर नेतृत्व के बीच हुई बातचीत को प्रकाशित किया था, जिसमें दिखाया गया था कि प्लेटफॉर्म ने उन यूजर्स को सस्पेंड और सेंसर किया, जिन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट की हंटर बाइडन लैपटॉप स्टोरी पर कमेंट किए थे। मस्क ने दावा किया कि इन फाइल्स से ऐसा लग रहा है कि 2020 राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्विटर डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के एक हिस्से के रूप में काम कर रही थी।

जानकारी

लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं एलन मस्क

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क लगातार अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्टूबर में ट्विटर खरीदने के बाद से वो लगातार इसमें होने वाले बदलावों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनकी कंपनी न्यूरालिंक अगले छह महीनों में ब्रेन चिप का इंसानों पर ट्रायल शुरू कर देगी। बता दें कि न्यूरालिंक ऐसी वायरलेस ब्रेन चिप बनाने की कोशिश कर रही है, जिसकी मदद से दिव्यांग व्यक्ति हलचल और बातचीत कर सकेंगे।