क्या शरद पवार होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार?
देश में राष्ट्रपति चुनाव होने में मात्र एक महीने का समय बचा है और सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों ही पक्ष राष्ट्रपति पद के अपने उम्मीदवार के नाम पर मंथन कर रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। पिछले कुछ दिन में हुई बैठकों ने इन अटकलों को जन्म दिया है।
सर्वसम्मति से एक उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहा विपक्ष
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव में सर्वसम्मति से एक उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहा है और इसके लिए बैठकें की जा रही हैं। चूंकि ये बैठकें शरद पवार के आसपास घूमती हैं, इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के चेहरे हो सकते हैं। NDTV के सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने तो पवार को अपना समर्थन भी दे दिया है, हालांकि पवार ने इस प्रस्ताव पर जवाब नहीं दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने की पवार से मुलाकात, तीन मुख्यमंत्रियों से की बात
रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पिछले गुरूवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक संदेश के साथ शरद पवार से मिले। दोनों के बीच मुंबई में मुलाकात हुई। खड़गे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की है। ममता ने चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में विपक्ष की बैठक बुलाने का सुझाव दिया है।
AAP सांसद ने भी शरद पवार से की बात
रविवार को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी रविवार को शरद पवार को फोन किया। AAP के राज्यसभा में 10 सांसद हैं और वह चुनाव में एक महत्वपू्र्ण भूमिका अदा कर सकती है।
लगभग पार्टी देती है पवार को सम्मान, प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ
मौजूदा दौर के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में शुमार शरद पवार को लगभग हर पार्टी सम्मान देती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई मौकों पर उनकी प्रशंसा कर चुके हैं। ऐसे में अगर विपक्ष पवार को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करता है तो ये चुनाव बेहद दिलचस्प हो जाएगा। अगर भाजपा पवार के नाम पर मान जाती है तो देश को बिना चुनाव के राष्ट्रपति मिल जाएगा।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा क्या कर रही?
भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सभी पार्टियों से संपर्क साधने और एक सर्वसम्मत नाम पर सहमति बनाने का जिम्मा दिया है। भाजपा कई नामों पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
18 जुलाई को होनी है राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग, नतीजे 21 को
चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार, संसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं में 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी और जरूरत पड़ने पर 21 जुलाई को वोटों की गिनती की जाएगी। 25 जुलाई को देश के 15वें राष्ट्रपति शपथ लेंगे। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव में वोट डालने वाले सभी विधायकों के वोटों का मूल्य 5,43,231, वहीं सांसदों के वोटों का मूल्य 5,43,200 होगा।