एलन मस्क ने अस्थाई रूप से होल्ड की ट्विटर डील, ट्वीट में बताई वजह
टेक दुनिया की सबसे महंगी डील के तौर पर बीते दिनों टेस्ला CEO और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की। डील से जुड़ी प्रक्रिया चल रही है और साल के आखिर तक इसके क्लोज होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अचानक उन्होंने सभी को चौंका दिया है। अब एलन मस्क ने बताया है कि वे कुछ वक्त के लिए इस डील को होल्ड कर रहे हैं।
एलन मस्क ने ट्वीट में कही डील होल्ड करने की बात
एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी कि वे ट्विटर के साथ अपनी डील फिलहाल होल्ड कर रहे हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, "ट्विटर डील अस्थाई रूप से स्थगित की जा रही है, इस बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है कि प्लेटफॉर्म पर स्पैम/फेक अकाउंट्स कुल यूजरबेस का पांच प्रतिशत से कम हिस्सा दर्शाते हैं।"
ट्वीट में बताई ऐसा करने की वजह
स्पैम/फेक अकाउंट्स बने परेशानी की वजह
ट्विटर के साथ डील करते वक्त मस्क ने वादा किया है कि प्लेटफॉर्म से सभी स्पैम और फेक अकाउंट्स को हटाया जाएगा। हालिया ट्विटर फाइलिंग में सामने आया है कि 22 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाले इस प्लेटफॉर्म पर फेक और स्पैम अकाउंट्स की संख्या पांच प्रतिशत से कम है। अपने ट्वीट में मस्क ने साफ कहा है कि वे डील क्लोज करने से पहले इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी जुटाना चाहते हैं और दावे की सच्चाई को परखना चाहते हैं।
स्पैम/फेक अकाउंट्स हटाना मस्क की प्राथमिकता
डील क्लोज करने से पहले मस्क स्पैम और फेक अकाउंट्स की संख्या को लेकर आश्वस्त हो जाना चाहते हैं। उन्होंने साफ किया है कि ऐसे अकाउंट्स को हटाना प्राथमिकताओं में शामिल है। दरअसल, दावा किया गया है कि मॉनिटाइजेबल डेली ऐक्टिव यूजर अकाउंट्स में पांच प्रतिशत से कम का स्पैम या फेक कैटेगरी में आते हैं। इन अकाउंट्स को हटाने के बाद प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के अलावा सभी अकाउंट्स मॉनिटाइज किए जा सकेंगे।
ट्विटर ने शेयर किए डील से जुड़े रिस्क
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने फाइलिंग में एलन मस्क के साथ होने जा रही डील से जुड़े रिस्क भी बताए हैं। प्लेटफॉर्म का मानना है कि एडवर्टाइजर्स आगे भी ट्विटर में निवेश करते रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कुछ साफ नहीं कहा जा सकता। इसके अलावा 'भविष्य की योजना और रणनीति से जुड़ी अनिश्चितता' एडवर्टाइजर्स को प्रभावित कर सकती है। सोशल मीडिया कंपनी को डर है कि इस टेकओवर के चलते उसकी कमाई पर असर पड़ सकता है।
क्या है ट्विटर डील होल्ड किए जाने का मतलब?
अगर आपको लगता है कि ट्विटर डील होल्ड किए जाने का मतलब है कि एलन मस्क ट्विटर नहीं खरीदेंगे या नहीं खरीद पा रहे, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। एलन मस्क डील क्लोज करने से पहले थोड़ा वक्त लेंगे, जिससे अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारी पहले ही जुटा सकें। ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है और दुनिया के अलग-अलग देशों में रेग्युलेटरी एजेंसियां भी डील क्लोज होने से पहले इसे रिव्यू कर रही हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रिसर्च फर्म एक्विलर के मुताबिक, अगर टेकओवर के बाद मस्क मौजूदा ट्विटर CEO पराग अग्रवाल को पद से हटाते हैं, तो उन्हें बड़ी रकम का भुगतान करना होगा। पराग अग्रवाल को ऐसी स्थिति में 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 320 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा।
डील के लिए निवेश जुटा रहे हैं मस्क
बीते दिनों US SEC फाइलिंग से पता चला कि मस्क ने अपने दोस्तों और दूसरे निवेशकों के साथ मिलकर 7.15 अरब डॉलर की इक्विटी सिक्योर कर ली है, जिसके साथ वे ट्विटर खरीद सकते हैं। ट्विटर खरीदने के लिए मस्क को ऑरेकल को-फाउंडर लैरी एलिसन की ओर से 1 अरब डॉलर और हनीकॉम्ब के असेट मैनेजमेंट की ओर से 50 लाख डॉलर मिले हैं। बता दें, हनीकॉम्ब असेट मैनेजमेंट ने मस्क की कंपनी स्पेस-X में भी निवेश किया है।
ट्विटर CEO ने दो बड़े नामों को कंपनी से निकाला
ट्विटर CEO पराग अग्रवाल ने इस बीच कंज्यूमर प्रोडक्ट लीडर केवॉन बेकॉर और जनरल मैनेजर एंड हेड फॉर प्रोडक्ट्स फॉर बिजनेस ब्रूस फ्लैक को कंपनी से निकाल दिया है। इसके बाद पराग ने कंपनी कर्मचारियों के साथ एक मेमो शेयर किया और बताया कि 'ट्विटर की सफलता के लिए' कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और कुछ बदलाव मुश्किल हो सकते हैं। बता दें, डील क्लोज होने के बाद पराग को भी उनके पद से हटाया जा सकता है।