क्रेडिट स्कोर खराब है तो हो सकती है परेशानी, जानें इसे कैसे सुधारें
क्या है खबर?
कई बार ऐसा भी होता है कि सारे कागजात सही होने के बावजूद लोन नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह बैंक खराब क्रे़डिट स्कोर को बताते हैं।
अगर आप भी लोन या क्रेडिट कार्ड की EMI का समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो आपका भी क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा।
ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है तो आइए यहां जानते हैं कि इसे कैसे सुधारा जाए।
वजह
किन वजहों से खराब होता है क्रेडिट स्कोर?
अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया है और उसकी EMI समय से नहीं चुका पा रहे तो ऐसी स्थिति में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है।
वहीं लोन का सेटलमेंट, लोन डिफॉल्ट और क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान न करने पर भी क्रेडिट स्कोर खराब होता है।
इसके अलावा अगर आप किसी लोन के गारंटर बने हैं और वह चुकाया न गया हो तो ऐसी स्थिति में भी क्रेडिट स्कोर खराब होता है।
जानकारी
कैसे होती है क्रेडिट स्कोर की गणना?
क्रेडिट स्कोर की गणना 300 से 900 नंबरों के बीच होती है, इनमें 750 या इससे अधिक के नंबर होने पर क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है। क्रेडिट स्कोर की गणना 24 महीने की हिस्ट्री के आधार पर की जाती है।
सबसे जरुरी बात
समय पर EMI का भुगतान जरूरी
लोन या क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान करना चाहिए, ताकि क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे।
अगर आप EMI या बिल का समय पर भुगतान नहीं करेंगे तो लेट फीस देनी पड़ती है, जिसका निगेटिव असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।
इसके अलावा आपको अपना क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद नहीं करना चाहिए, ताकि क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाया जा सके।
अगर आपके पर एक भी क्रेडिट कार्ड/लोन नहीं है, तो भी आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होगा।
ध्यान
अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए इन बातों पर भी दें ध्यान
क्रेडिट रिपोर्ट में कमियों की जांच करते रहना चाहिए।
क्रेडिट बैलेंस को अच्छा बनाने की कोशिश करते रहें।
ज्वाइंट अकाउंट होल्डर से बचना चाहिए।
एक समय पर कई लोन लेने से बचना चाहिए, ताकि आर्थिक बोझ न पड़े।
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिट में करना चाहिए।
लम्बी अवधि का लोन चुनना चाहिए, ताकि आसानी से पैसा चुकाया जा सके।