ट्विटर डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन में मिला नया फीचर, मेसेज सर्च करना होगा आसान
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन में एक नया फीचर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स के लिए किसी मेसेज को सर्च करना आसान हो जाएगा। व्हाट्सऐप में मिलने वाले इस फीचर की मांग ट्विटर यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे और अब इसे प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया गया है। नया फीचर कोई शब्द सर्च बार में लिखते ही, उससे जुड़े सभी मेसेजेस एकसाथ दिखा देता है।
कीवर्ड की मदद से खोज सकेंगे मेसेजेस
नए फीचर से जुड़ी आधिकारिक घोषणा करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने लिखा, "हमें पता है कि आप अपने डायरेक्ट मेसेजेस सर्च करने से जुड़े फीचर का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी मदद से इनबॉक्स की सर्च बार में कोई कीवर्ड लिखकर उससे जुड़े मेसेज सर्च किए जा सकें।" कंपनी ने बताया, "यह फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।" ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद नया सर्च फीचर मिलने लगेगा।
पहले केवल सर्च कर सकते थे नाम
DM सर्च फीचर इससे पहले तक यूजर्स को केवल लोगों के नाम और ग्रुप्स के नाम सर्च करने का विकल्प देता था। नए बदलाव के साथ सिर्फ कॉन्टैक्ट्स ही नहीं, बल्कि उनकी ओर से भेजे जाने वाले मेसेजेस भी आसानी से सर्च किए जा सकेंगे। ऐसा ही फीचर मेटा की इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप में भी मिलता है और इसमें मेसेजेस या फाइल्स सर्च करने की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है।
ऐसे काम करेगा नया ट्विटर फीचर
नया फीचर किसी एक शब्द से जुड़े सभी कन्वर्सेशंस सर्च रिजल्ट्स में दिखाएगा। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी से स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे थे और आपको इस बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं आ रहा, तो आपको केवल 'स्मार्टफोन' कीवर्ड लिखकर सर्च करना होगा। कंपनी ने DM सर्च फीचर की घोषणा पिछले साल मई में की थी, जिसे लंबे इंतजार के बाद सभी के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
ट्विटर स्पेसेज की क्लिपिंग शेयर करने का विकल्प
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का ऑडियो रूम्स फीचर स्पेसेज काफी पसंद किया जा रहा है और इससे जुड़े नए फीचर्स भी रिलीज हो रहे हैं। कंपनी ने बताया है कि चुनिंदा स्पेसेज होस्ट्स को उनके रिकॉर्डेड स्पेस से ऑडियो क्लिप्स शेयर करने का विकल्प दिया जा रहा है। इस नए क्लिपिंग टूल की टेस्टिंग अभी केवल iOS यूजर्स के साथ की जा रही है और बाद में इसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी रोलआउट किया जाएगा।
सेव कर सकेंगे 30 सेकेंड की क्लिप्स
ट्विटर ने बताया है कि iOS प्लेटफॉर्म पर कुछ होस्ट्स को रिकॉर्डेड स्पेस सेशन की 30 सेकेंड तक की क्लिप शेयर करने का विकल्प दिया जाएगा। अभी टेस्ट फीचर केवल ट्विटर iOS ऐप इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स को दिया जा रहा है, लेकिन इसके साथ शेयर की गईं क्लिप्स सभी यूजर्स सुन सकेंगे। यानी कि एंड्रॉयड और वेब-आधारित प्लेटफॉर्म पर सभी ट्विटर यूजर्स को ऑडियो क्लिप्स सुनने का विकल्प मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर ने हाल ही में टॉर (द अनियन राउटर) नेटवर्क पर अपनी वेबसाइट लॉन्च कर दी है। ट्विटर के इस प्राइवेसी-प्रोटेक्टेड वर्जन का फायदा यह होगा कि यह रूस की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को बायपास कर सकेगा।