स्पेस टूरिज्म की शुरुआत, स्पेस-X ने चार आम नागरिकों को अंतरिक्ष की सैर पर भेजा
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X पहले 'ऑल सिविलियन मिशन' के साथ स्पेस टूरिज्म की शुरुआत कर चुकी है। कंपनी ने पहली बार ऑल-सिविलियन क्रू को अंतरिक्ष के लिए रवाना किया है, जो अगले तीन दिन पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगाते हुए बिताएंगे। इस क्रू में चार आम नागरिक शामिल हैं, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं हैं। मिशन को इंस्पिरेशन 4 नाम दिया गया है और यह क्रू ड्रैगन कैप्सूल के जरिए अंतरिक्ष में पहुंच चुका है।
बुधवार रात अंतरिक्ष के लिए भरी उड़ान
फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से इन स्पेस टूरिस्ट्स ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। कंपनी ने ट्विटर हैंडल पर बताया कि आम नागरिकों का यह क्रू अंतरिक्ष में पहुंच चुका है। ड्रैगन कैप्सूल टू-फेजिंग बर्न्स के साथ 575 किलोमीटर की कक्षा में पहुंचेगा, जहां यह क्रू पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगाते हुए अगले तीन दिन बिताएगा। यह स्पेस-X का पहला ऐसा अंतरिक्ष मिशन है, जिसमें कोई भी प्रोफेशनल अंतरिक्ष यात्री क्रू का हिस्सा नहीं है।
इसलिए खास है स्पेस-X का इंस्पिरेशन 4 मिशन
इंस्पिरेशन 4 मिशन इसलिए खास है क्योंकि इसके क्रू में शामिल चार लोगों में से कोई भी प्रोफेशन अंतरिक्ष यात्री नहीं है और सभी आम नागरिक हैं। इस तरह कंपनी आने वाले दिनों में आम लोगों को अंतरिक्ष में जाने का मौका दे सकती है। हालांकि, इन यात्रियों को मिशन से पहले छह महीने लंबी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा, जिसमें पर्वतारोहण, G-फोर्स से सामना करना और पैराबोलिक फ्लाइट जैसी चुनौतियां शामिल रहीं। इस दौरान इनके स्वास्थ्य पर नजर रखी गई।
200 मिलियन डॉलर की मदद जुटाने का लक्ष्य
स्पेस-X के अंतरिक्ष मिशन का मकसद सेंट ज्यूड्स चिल्ड्रेन्स रिसर्च हॉस्पिटल, टेनेसी के लिए 200 मिलियन डॉलर की मदद जुटाना भी है। क्रू अपने साथ एक यूकेलेली (वाद्य यंत्र), स्पेस बियर और कई डिजिटल असेट्स या नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) भी अंतरिक्ष में ले गया है, जिनकी बाद में नीलामी कर ये रकम जुटाई जाएगी। यह फ्लाइट पूरी तरह ऑटोमेटेड है लेकिन आपात स्थिति आने पर कंट्रोल्स लेने के लिए क्रू को स्पेस-X की ओर से खास ट्रेनिंग दी गई है।
कौन हैं स्पेस-X के पहले स्पेस टूरिस्ट्स?
मिशन लीड करने का जिम्मा 'शिफ्ट 4 पेमेंट' फाउंडर जेरेड इसाकमैन को दिया गया है। इसाकमैन एक प्रोफेशनल पायलट भी हैं। क्रू की दूसरी सदस्य हेली आर्केनो कैंसर सर्वाइवर रही हैं और मेडिकल ऑफिसर के तौर पर साथ जा रही हैं। 29 साल की हेली अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे युवा अमेरिकी नागरिक बनी हैं। बाकी मेंबर्स के तौर पर 42 साल के एक्स-एयरफोर्स पायलट क्रिस सेम्बरोस्की और 51 साल की जियोलॉजी प्रोफेसर शॉन प्रॉक्टर भी मिशन में शामिल हैं।
अंतरिक्ष में कैसा रहेगा इन यात्रियों का सफर?
पूरी स्पेस फ्लाइट के दौरान सभी क्रू-मेंबर्स का बायोलॉजिकल डाटा जुटाया जाएगा, जिससे यात्रा के दौरान उनकी नींद, हार्ट रेट और स्वास्थ्य पर पड़े प्रभाव को समझा जा सके। पहली बार ड्रैगन कैप्सूल में एक क्यूपोला ऑब्जर्वेशन डोम शामिल किया गया है, जो अंतरिक्ष का नजारा लेने के लिए बनाई गई सबसे बड़ी स्पेस विंडो है। सफर खत्म होने के बाद यह कैप्सूल फ्लोरिडा के तट पर सभी यात्रियों को लेकर सुरक्षित वापस उतरेगा।
दूसरी कंपनियां भी होड़ में शामिल
स्पेस-X अकेली ऐसी कंपनी नहीं है, जो आम लोगों को अंतरिक्ष में भेज रही है। इसके अलावा वर्जिन गैलेक्टिक और ब्लू ओरिजन भी आम लोगों को अंतरिक्ष की सैर करा चुकी हैं। वर्जिन एयरलाइंस के रिचर्ड ब्रैनसन जुलाई में वर्जिंग गैलेक्टिक यूनिटी 22 की मदद से और पूर्व-अमेजन CEO जेफ बेजोस ब्लू ऑरिजन एयरक्राफ्ट न्यू शेफर्ड के साथ अंतरिक्ष में गए थे। ब्लू ऑरिजन ने तो आम लोगों के लिए अपनी टिकट विंडो भी ओपेन कर दी है।