'इंसानों जैसा रोबोट' बना रही है एलन मस्क की कंपनी टेस्ला, करेगा आपका हर काम

ऑटोमोबाइल और स्पेस इंडस्ट्री में ढेरों इनोवेशंस करने वाले एलन मस्क अब रोबोटिक्स में कमाल करने वाले हैं। अमेरिकी अरबपति और टेस्ला CEO मस्क ने बताया है कि उनकी कंपनी अब इंसानों जैसे रोबोट पर काम कर रही है। इस रोबोट का प्रोटोटाइप अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा। मस्क ने बताया कि इस रोबोट को 'टेस्ला बॉट' कहा जाएगा और इसके सिस्टम में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स में इस्तेमाल होने वाले टूल्स इस्तेमाल होंगे।
टेस्ला का नया रोबोट दिखने में काफी हद तक इंसानों जैसा होगा और उसकी ऊंचाई औसत इंसान जितनी (5 फीट 8 इंच) होगी। हालांकि, इंसानी चेहरे की जगह इस रोबोट पर एक स्क्रीन लगी होगी। करीब 57 किलोग्राम वजन वाला टेस्ला का रोबोट 5 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेगा। इस रोबोट को टेस्ला की वेबसाइट पर पहले ही लिस्ट कर दिया गया है और इससे जुड़ी जानकारी दी गई है।
टेस्ला वेबसाइट पर की गई लिस्टिंग में कहा गया है कि इंसानों जैसा दिखने वाला रोबोट ऐसे काम करने में मदद करेगा जो 'असुरक्षित, बार-बार करने वाले और बोरिंग' हैं। टेस्ला यह रोबोट तैयार करने के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंट्रोल्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की मदद ले रही है। इसके अलावा कंपनी की कारों में मिलने वाला एडवांस्ड AI भी इसका हिस्सा बनाया जा सकता है। यानी कि यह रोबोट्स सीख पाएगा और खुद फैसले ले सकेगा।
मस्क ने टेस्ला के पहले AI डे के मौके पर कहा कि रोबोट्स बनाना टेस्ला के लिए अगला सही कदम हो सकता है क्योंकि यह पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी रोबोटिक्स कंपनी है। उन्होंने कहा, "हम ऐसे टूल्स पहले ही बना रहे हैं, जो इंसानों जैसे रोबोट बनाने में काम आ सकते हैं। हमें ऐसे रोबोट्स बनाने चाहिए, अगर हम नहीं बनाएंगे तो कोई और बनाएगा और हम तय करना चाहते हैं कि रोबोट्स सुरक्षित हों।"
टेस्ला इंसानों की तरह दिखने वाले जो रोबोट्स तैयार कर रही है, उनकी मदद से रोजमर्रा की जिंदगी में और घरों में किए जाने वाले ढेरों काम किए जा सकेंगे। कंपनी का कहना है कि रोबोट्स उस तरह के काम करेंगे, जो आम तौर पर लोग करना नहीं चाहते और उन्हें करने में आलस महसूस करते हैं। मस्क का कहना है कि ये रोबोट्स भविष्य में काम करने का तरीका बदल सकते हैं।
टेस्ला बॉट अभी बिल्कुल शुरुआत डिवेलपमेंट स्टेज में है, इसलिए इसके मार्केट लॉन्च को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। इसके अलावा टेस्ला की ओर से कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स भी शोकेस किए जा चुके हैं, जो मार्केट में लॉन्च नहीं किए गए। कंपनी रोबोटिक स्नेक स्टाइल चार्जर, सोलर पासवर्ड नेटवर्क और बैटरी स्वैपिंग कभी मार्केट में नहीं लेकर आई। अगले साल रोबोट का पहला प्रोटोटाइप आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।