
स्पेसेज के लिए नया क्लिपिंग टूल फीचर टेस्ट कर रही है ट्विटर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का ऑडियो रूम्स फीचर स्पेसेज काफी पसंद किया जा रहा है और इससे जुड़े नए फीचर्स भी रिलीज हो रहे हैं।
कंपनी ने बताया है कि चुनिंदा स्पेसेज होस्ट्स को उनके रिकॉर्डेड स्पेस से ऑडियो क्लिप्स शेयर करने का विकल्प दिया जा रहा है।
इस नए क्लिपिंग टूल की टेस्टिंग अभी केवल iOS यूजर्स के साथ की जा रही है और बाद में इसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी रोलआउट किया जाएगा।
घोषणा
शेयर की जा सकेगी 30 सेकेंड की ऑडियो क्लिप
ट्विटर ने बताया है कि iOS प्लेटफॉर्म पर कुछ होस्ट्स को रिकॉर्डेड स्पेस सेशन की 30 सेकेंड तक की क्लिप शेयर करने का विकल्प दिया जाएगा।
अभी टेस्ट फीचर केवल ट्विटर iOS ऐप इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स को दिया जा रहा है, लेकिन इसके साथ शेयर की गईं क्लिप्स सभी यूजर्स सुन सकेंगे।
यानी कि एंड्रॉयड और वेब-आधारित प्लेटफॉर्म पर सभी ट्विटर यूजर्स को ऑडियो क्लिप्स सुनने का विकल्प मिलेगा।
लिमिट
30 दिन के लिए उपलब्ध रहेंगी क्लिप्स
सोशल मीडिया कंपनी ने टेकक्रंच से बताया है कि किसी स्पेस सेशन से कितनी ऑडियो क्लिप्स क्रिएट और ट्विटर पर शेयर की जा सकेंगे, इसकी कोई लिमिट नहीं है।
हालांकि, ये क्लिप्स प्लेटफॉर्म पर करीब 30 दिन तक लाइव रहेंगी और इसके बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगी।
नए फीचर की एंड्रॉयड और वेब पर उपलब्धता की बात करें तो अगले कुछ सप्ताह में बाकी प्लेटफॉर्म्स पर भी इसकी टेस्टिंग शुरू हो सकती है।
बयान
फीचर पर लिया जाएगा यूजर्स का फीडबैक
कंपनी ने बताया है कि अभी क्लिपिंग टूल का इस्तेमाल केवल स्पेसेज होस्ट्स कर सकेंगे और बाद में यह विकल्प सभी यूजर्स को दिया जाएगा।
ट्विटर स्पोक्सपर्सन ने कहा, "हम यूजर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर स्पेसेज क्लिपिंग फंक्शन को ट्विटर पर सभी के लिए रोलआउट करने की योजना पर काम करेंगे।"
यूजर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी पहले भी कई फीचर्स लेकर आई है और कुछ फैसलों को वापस लिया है।
फीचर
दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी मिलता है ऐसा फीचर
ट्विटर अकेली कंपनी नहीं है, जो इस तरह का ऑडियो क्लिप्स फीचर टेस्ट कर रही है।
सोशल ऑडियो ऐप क्लबहाउस में भी पिछले साल सितंबर में ऑडियो रूम से 30 सेकेंड की शेयरेबल क्लिप्स बनाने का विकल्प दिया गया है।
क्लबहाउस यूजर्स सिजर आइकन पर टैप कर ऑडियो क्लिप बना सकते हैं, जिसे डिवाइस में डाउनलोड या फिर शेयर किया जा सकता है।
अमेजन की ओर से ऐसा ही फीचर पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो में दिया गया है।
डैशबोर्ड
क्रिएटर डैशबोर्ड टूल्स के साथ कमाई आसान
ट्विटर यूजर्स को पिछले कुछ साल में कमाई के कई विकल्प और मॉनिटाइजेशन फीचर्स दिए गए हैं।
इन फीचर्स की मदद से क्रिएटर्स अपने ट्वीट्स और दूसरे एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले फॉलोअर्स से पैसे ले सकते हैं।
कमाई से जुड़े विकल्पों का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए इसी महीने 'क्रिएटर डैशबोर्ड' टूल्स को ट्विटर का हिस्सा बनाया गया है।
इन टूल्स के साथ क्रिएटर्स समझ पाएंगे कि उनका कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर ने हाल ही में टॉर (द अनियन राउटर) नेटवर्क पर अपनी वेबसाइट लॉन्च कर दी है। ट्विटर के इस प्राइवेसी-प्रोटेक्टेड वर्जन का फायदा यह होगा कि यह रूस की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को बायपास कर सकेगा।