
डोनाल्ड ट्रंप ज्यादातर वस्तुओं पर लगा सकते हैं 20 प्रतिशत टैरिफ, भारत को कितना नुकसान होगा?
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने इस दिन को 'मुक्ति दिवस' घोषित करते हुए कहा है कि ये टैरिफ तुरंत प्रभाव से लागू हो जाएंगे।
भारत पर भी इसका असर पड़ना तय है, क्योंकि ट्रंप कई बार टैरिफ को लेकर भारत की आलोचना कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नई टैरिफ से भारत को संभवत: 26,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।
टैरिफ
कितना टैरिफ लगा सकते हैं ट्रंप?
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अमेरिका में आयात किए जाने वाले ज्यादातर सामानों पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बनाई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पैसे का इस्तेमाल टैक्स रिफंड या लाभांश देने के लिए किया जा सकता है।
वहीं, CNN ने कहा कि अभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें टैरिफ दरों को कम-ज्यादा करना, कुछ देशों को रियायत देना और सभी वस्तुओं पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने जैसे विकल्प शामिल हैं।
भारत
भारत को कितना नुकसान हो सकता है?
टैरिफ के कारण भारत को होने वाले संभावित नुकसान को लेकर भी कयास जारी हैं।
केयरएज रेटिंग्स के अनुसार, टैरिफ के कारण भारत के अमेरिका को निर्यात में करीब 26,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 0.1 प्रतिशत है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर इससे वैश्विक व्यापार युद्ध शुरू होता है तो इससे आर्थिक उथल-पुथल बढ़ सकती है, जिसका असर भारत की वित्तीय स्थिरता पर भी पड़ेगा।
देश
अमेरिका की सूची में कौन-कौनसे देश शामिल हैं?
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने 15 ऐसे देशों का जिक्र किया है, जो अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाते हैं। उन्होंने इन्हें 'डर्टी 15' देश कहा है।
हालांकि, उन्होंने इन देशों के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन अमेरिकी वाणिज्य विभाग की व्यापार घाटे की रिपोर्ट से ऐसे देशों के नाम सामने आए हैं।
इनमें चीन, यूरोपीय यूनियन (EU), मेक्सिको, वियतनाम, आयरलैंड, जर्मनी, ताइवान, जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, भारत, थाईलैंड, इटली, स्विट्जरलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया शामिल हैं।
वस्तुएं
किन भारतीय वस्तुओं पर पड़ेगा ज्यादा असर?
भारत अमेरिका को कुल 30 क्षेत्रों के उत्पाद निर्यात करता है। इनमें से 6 कृषि और 24 उद्योग क्षेत्र में हैं।
शराब पर सबसे ज्यादा 122.10 प्रतिशत टैरिफ लागू हो सकता है। इसके बाद डेयरी उत्पादों पर टैरिफ अंतर 38.23 प्रतिशत है। इनका कारोबार करीब 1,500 करोड़ रुपये का है।
इसके अलावा मछली, मांस और समुद्री भोजन पर टैरिफ अंतर 27.83 प्रतिशत, चप्पल-जुतों पर 15.56 प्रतिशत, हीरा, सोना और चांदी पर 13.32 प्रतिशत और फार्मास्युटिकल क्षेत्र में 10.90 प्रतिशत है।
बयान
ट्रंप का दावा- भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत
ट्रंप ने दावा किया है कि भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत हो गया है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बहुत देश टैरिफ कम कर देंगे, क्योंकि वे सालों से अमेरिका पर अनुचित टैरिफ लगा रहे हैं। मैंने कुछ समय पहले ही सुना है कि भारत अपने टैरिफ में भारी कमी करने जा रहा है। मुझे लगता है कि बहुत सारे देश अपने टैरिफ में कमी करने जा रहे हैं।"