
पेटीएम से कर सकेंगे प्रोपर्टी टैक्स का भुगतान, इस शहर में हुई शुरुआत
क्या है खबर?
डिजिटल भुगतान प्लेटफाॅर्म पेटीएम ने हैदराबाद के यूजर्स के लिए प्रोपर्टी टैक्स जमा कराने की सुविधा पेश की है।
टैक्स संग्रह को सरल बनाने के लिए पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) से साझेदारी की है।
फिनटेक फर्म ने संग्रह केंद्रों और डोर-टू-डोर टैक्स भुगतान के लिए 400 से अधिक ऑल-इन-वन EDC डिवाइस (कार्ड मशीन) तैनात किए हैं।
टैक्स जमा कराने के लिए स्थानीय लोगों को नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
फायदा
पेटीएम के डिवाइस से मिलेंगे ये फायदे
पेटीएम की ओर से तैनात की गईं इन मशीनें के जरिए लोग क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और QR कोड का उपयोग करके संपत्ति कर का भुगतान कर सकेंगे।
ये डिवाइस GHMC ऐप के साथ एकीकृत होते हैं, जिससे अधिकारी बकाया राशि की जांच कर सकते हैं, तुरंत भुगतान एकत्र कर सकते हैं और इसकी पर्चियां जारी कर सकते हैं।
इससे नकदी, चेक या डिमांड ड्राफ्ट की आवश्यकता समाप्त होने के साथ तेज और अधिक सुरक्षित लेनदेन सुनिश्चित होता है।
बयान
साझेदारी को लेकर क्या कहा?
पेटीएम के डिजिटल समाधान का उद्देश्य प्रक्रिया को सरल बनाना है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "GHMC के साथ हमारी साझेदारी संपत्ति कर भुगतान को बढ़ाती है।"
GHMC के प्रवक्ता ने कहा, "पेटीएम के भुगतान समाधानों के साथ लोग कई डिजिटल विकल्पों के माध्यम से करों का भुगतान कर सकते हैं।"
हैदराबाद नगर निगम हर महीने संपत्ति टैक्स के तौर पर 5-7 करोड़ रुपये एकत्र करती है। वित्त वर्ष के अंतिम माह में बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो जाता है।