बेटी के जन्म पर दिल्ली सरकार देती है पैसा, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
देश में लगभग हर राज्य में लड़कियों और महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में दिल्ली सरकार की लाडली योजना भी शामिल है। इस योजना का मकसद बेटियों के जन्म को बढ़ावा देना और लिंगानुपात को कम करना है। दिल्ली सरकार इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक का खर्च दे रही है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है दिल्ली सरकार की लाडली योजना?
दिल्ली में लाडली योजना की शुरूआत साल 2008 में की गई थी। इसके तहत गरीब परिवारों को आर्थिक मदद दी जाती है। 2 मार्च, 2021 को दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए अलग से 100 करोड़ का बजट जारी किया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिल सके। दिल्ली में बेटी के जन्म पर सरकार 11,000 रुपये तुरंत उसके परिवार के खाते में भेज देती है।
इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ
अगर किसी लड़की का जन्म दिल्ली के किसी अस्पताल में होता है तो सरकार 11,000 रुपये की मदद करती है, वहीं घर में पैदा होने पर 10,000 रुपये की मदद मिलती है। दिल्ली सरकार लड़की के पहली कक्षा में दाखिले के लिए 5,000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। इसके अलावा छठी, नौंवी, दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए भी सरकार 5,000 रुपये देती है। योजना के तहत लड़की को कुल 35,000 या 36,000 रूपये की मदद मिलती है।
लाडली योजना के लिए पात्रता
इस योजना का आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए। बेटी के जन्म की तारीख से तीन साल पहले उसका परिवार दिल्ली का निवासी होना चाहिए। योजना का लाभ उसी परिवार को मिलता है, जिसकी सालाना आय 1,00,000 रुपये या इससे कम होती है। अगर आपकी दो बेटी हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। दिल्ली सरकार के मान्यता प्राप्त स्कूल से बेटी की पढ़ाना अनिवार्य है।
योजना के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो इन दस्तावेजों को तैयार कर लें। MCD या NDMC के रजिस्ट्रार द्वारा जारी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बेटी के परिवार का आय प्रमाण पत्र बेटी और माता-पिता का आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट पासबुक निवास प्रमाण पत्र (तीन साल पुराना राशन कार्ड, बिजली या पानी का बिल) बेटी के साथ माता-पिता की एक फोटो मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट wcddel.in पर विजिट करें। इसके बाद दिल्ली लाडली स्कीम को चुनें। इसके बाद आपको लाडली ऐप्लीकेशन फॉर्म का PDF डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को भरने के बाद दस्तावेजों के साथ अटैच करें और फॉर्म को जमा करें। ऑफलाइन आवेदन या जानकारी के लिए आप दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से भी संपर्क कर सकते हैं।
योजना के लिए टोल फ्री नंबर
अगर लाडली योजना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप टोल फ्री नंबर 180-022-9090 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक को 011-23381892 नंबर पर कॉल करके भी आप जानकारी हासिल कर सकते हैं।