पोस्ट ऑफिस के खाताधारक अपडेट करें फोन नंबर और पैन, जानिए तरीका
फ्रॉड जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पोस्ट ऑफिस ने एक बड़ा कदम उठाया है, अगर ऐसा नहीं किया तो आपके ट्राजेक्शन पर रोक लग जाएगी। दरअसल, पोस्ट ऑफिस ने खाते में पैन कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा है, ताकि खाता सुरक्षित रहे। ऐसा न करने पर आप एक सीमित दायरे में ही ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस का नया नियम क्या है।
क्या है पोस्ट ऑफिस का नया नियम?
पोस्ट ऑफिस के नए नियम के मुताबिक, अब ट्रांजेक्शन OTP आधारित होगा। इसके अलावा लोन के रीपेमेंट, खाता खोलने और बंद करने के लिए भी इस प्रोसेस से गुजरना होगा। इसके लिए ग्राहकों को अपना पैन कार्ड और मोबाइल नंबर खाते में अपडेट करना होगा, ऐसा न करने पर आप 20,000 रुपये ज्यादा का ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। अगर आपका ट्रांजेक्शन 50,000 रुपये से ज्यादा का है, तो आपको पैन कार्ड जरूर अपडेट करना होगा।
इस तरह अपडेट करें पैन और मोबाइल नंबर
सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस जाकर SB 103 या SB7/7A/7B/7C फॉर्म लेना पड़ेगा। इसके बाद इस फॉर्म पर सही-सही जानकारी भरकर जमा करनी होगी। इसके अलावा अगर आपने पोस्ट ऑफिस के खाते में KYC प्रक्रिया नहीं कराई है, तो इसे भी पूरा करना जरूरी है। ऐसा न करने पर भी समस्या हो सकती है। अगर आपको अपने खाते में फोन नंबर बदलना है, तो इसके लिए भी यही प्रक्रिया है।
इन लोगों के लिए जरूरी है पैन कार्ड अपडेट
पोस्ट ऑफिस के मुताबिक, अगर आपका खाता अधिसूचना जारी होने के पहले का है तो पैन कार्ड देना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर आपका खाता छह महीने पुराना हो गया है तो आपको भी पैन कार्ड अपडेट कराना होगा। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने इसकी अधिसूचना 13 जनवरी को ही जारी कर दी थी। इसके साथ पोस्ट ऑफिस ने अपने सर्कुलर में बताया कि यह कदम फ्रॉड को रोकने के लिए उठाया गया है।
इस तरह खोलें पोस्ट ऑफिस में खाता
अगर पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना है तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं। बचत खाता खोलने के लिए आपको फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म को भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ जमा कर दें। जरूरी दस्तावेज में आप अपना आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस ले जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप छात्र हैं तो विश्वविद्यालय या स्कूल कॉलेज का प्रमाण पत्र के द्वारा भी खाता खुलवा सकते हैं।