Page Loader
बजट सत्र: पशुपालन और मछली पालन कृषि ऋण 20 लाख करोड़ रुपये बढ़ाने का लक्ष्य
कृषि ऋण लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य (तस्वीर: unsplash)

बजट सत्र: पशुपालन और मछली पालन कृषि ऋण 20 लाख करोड़ रुपये बढ़ाने का लक्ष्य

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2023
11:44 am

क्या है खबर?

बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कुछ घोषणाएं की हैं। सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये तक कृषि ऋण बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। यह पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन उद्योग के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा 6,000 करोड़ रुपये तक की मत्स्य पालन संपदा उपयोजना भी चलाई जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कपास का उत्पादन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के जरिए बढ़ाया जाएगा।

कृषि

हरित विकास पर केंद्रित होगा ध्यान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल कृषि के साथ हरित विकास पर ध्यान केंद्रित होगा। इसके लिए कई सोलर को बढ़ावा देने समेत योजना लाई जाएंगी। बता दें कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण तब 1 फरवरी को केवल अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।