
बजट तैयार करने में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
क्या है खबर?
अब से कुछ समय बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का बजट पेश करेंगी। यूं तो बजट को तैयार करने में विभिन्न मंत्रालयों और सैकड़ों अधिकारियों की मेहनत लगी है, लेकिन इसकी दिशा तय करने में सीतारमण के साथ-साथ उनकी टीम के पांच शीर्ष अधिकारियों का अहम योगदान रहा है।
आइए आपको इन पांचों अधिकारियों और बजट में उनका क्या योगदान रह सकता है, इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
#1
टीवी सोमनाथन
1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी टीवी सोमनाथन देश के वित्त सचिव हैं। तमिलनाडु कैडर से आने वाले सोमनाथन इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वित्त सचिव बनने के बाद से ही वे मंत्रालयों से अपने पूंजीगत व्यय का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा खर्च करने को कह रहे हैं ताकि अर्थव्यवस्था में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
बजट में इसी दिशा में कुछ कदम देखने को मिल सकते हैं।
#2
तरुण बजाज
1988 IAS बैच के हरियाणा कैडर के अधिकारी तरुण बजाज वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हैं और वे भी प्रधानमंत्री कार्यालय में काम कर चुके हैं।
वित्त मंत्रालय में उनकी भूमिका टैक्स संबंधित लक्ष्य निर्धारित करना है और इस बार वो टैक्स कलेक्शन में वृद्धि की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने महामारी के दौरान स्वास्थ्य पैकेज निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाई थी और बजट में भी वे महामारी से प्रभावित कारोबारों के लिए पैकेज घोषित कर सकते हैं।
#3
अजय सेठ
1987 बैच के कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव हैं। इससे पहले वे बेंगलुरू मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं।
सीतारमण के सभी बजट भाषण के मसौदे उन्होंने ही तैयार किए हैं और बजट का मुख्य भाषण भी उन्होंने ही तैयार किया है।
उनकी मदद से बजट में बड़ी परियोजनाओं के लिए अधिक जनराशि की घोषणा की जा सकती है ताकि इससे राजस्व और नौकरियां पैदा की जा सकें।
जानकारी
देवाशीष पांडा
देवाशीष पांडा 987 बैच के IAS अधिकारी हैं और अभी वित्तीय सेवा विभाग के अध्यक्ष हैं। उनके मार्गदर्शन के कारण ही बैंक महामारी के दौर में भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। बजट में भी उनका इसी दिशा में योगदान रह सकता है।
#5
तुहिन कांत पांडे
तुहिन कांत पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं और अभी निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव हैं।
सरकार की विनिवेश योजनाओं का जिम्मा उनके हाथ में ही है और एयर एंडिया के विनिवेश में उन्होंने बेहद अहम भूमिका अदा की है।
इस साल भी उन्होंने विनिवेश के कई लक्ष्य रखे हैं जिनका बजट में जिक्र मिल सकता है। इनमें भारतीय जीवा बीमा निगम (LIC) का विनिवेश सबसे अहम है।