दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से, CAG रिपोर्ट और 2,500 रुपये की घोषणा पर नजर
क्या है खबर?
दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला सत्र सोमवार 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस दौरान सभी की नजर भाजपा सरकार के वादों पर रहेगी।
संभावना जताई जा रही है कि सत्र के पहले दिन नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की 14 लंबित रिपोर्टों को सदन के पटल पर रखा जा सकता है, जिससे सत्र के हंगामेदार होने के आसार बढ़ गए हैं।
रिपोर्ट आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल पर आधारित है।
सत्र
पहले दिन होगा शपथ ग्रहण
सोमवार को सदन की कार्यवाही की शुरूआत नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के साथ शुरू होगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पेश करेंगी। साथ ही भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुने जाने की संभावना है।
दिल्ली की आठवीं विधानसभा के 3 दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना सदन को संबोधित करेंगे और CAG रिपोर्ट पेश होगी।
इसके बाद अभिभाषण पर चर्चा होगी।
दबाव
विपक्ष 2,500 रुपये की घोषणा का बनाएगा दबाव
भाजपा के CAG रिपोर्ट के बीच विपक्षी AAP के विधायक दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने के वादे को पूरा कराने का दबाव बना सकती है।
20 फरवरी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद हुई पहली कैबिनेट में इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है, जिसको लेकर AAP आक्रामक है।
बता दें, AAP की ओर से नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी होंगी। दिल्ली में इस बार मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों महिलाएं हैं।
ट्विटर पोस्ट
विधानसभा में स्वागत की तैयारी
#WATCH | The first session of the Delhi Assembly is going to start from today, visuals from outside the Assembly
— ANI (@ANI) February 24, 2025
BJP MLA Arvinder Singh Lovely, who has been appointed as the Protem Speaker of the Delhi Assembly, will administer the oath to the newly elected members today. After… pic.twitter.com/GjgM9YlpEN