दिल्ली में IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने आवासीय कॉलोनी की छत से कूदकर जान दी
क्या है खबर?
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी जितेंद्र रावत ने गुरुवार को इमारत की छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
रावत विदेश मंत्रालय की आवासीय कॉलोनी में प्रथम तल पर रहते थे। उन्होंने छत से कूदकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस को जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
आत्महत्या
पत्नी औऱ बच्चे देहरादून में हैं
पुलिस ने बताया कि रावत कॉलोनी के आवास में सिर्फ अपनी मां के साथ रह रहे थे। उनकी पत्नी और 2 बच्चे उत्तराखंड के देहरादून में रहते हैं।
जिस समय रावत ने जान दी, उस समय घर पर उनकी मां मौजूद थीं। रावत को लेकर जानकारी सामने आई है कि वह अवसाद से ग्रसित थे और अपना इलाज करा रहे थे।
पुलिस ने उनके परिवार को सूचना दे दी है।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।