
मणिपाल हॉस्पिटल्स लॉन्च करेगी 8,500 करोड़ रुपये का IPO, बैंकों का हुआ चयन
क्या है खबर?
मणिपाल हॉस्पिटल्स ने अपने 1 अरब डॉलर (लगभग 8,500 करोड़ रुपये) के IPO के लिए जरूरी बैंकों को चुन लिया है।
द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस IPO का प्रबंधन गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस कैपिटल, जेफरीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल और जेपी मॉर्गन करेंगे। कंपनी इस साल जून तक ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है।
यह भारत के सबसे बड़े अस्पताल समूहों में से एक है और इसका अनुमानित मूल्य 68,000 से 85,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।
योजना
शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना
मणिपाल हॉस्पिटल्स ने वित्त वर्ष 2026 के अंत तक भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने का लक्ष्य रखा है।
द मिंट की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी नए शेयर बेचकर करीब 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इससे कंपनी को आगे बढ़ने और अपनी सेवाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
टेमासेक समर्थित इस समूह को निवेशकों के लिए अच्छे अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
भविष्य
कंपनी का विस्तार और भविष्य
मणिपाल हॉस्पिटल्स की शुरुआत 2010 में रंजन पई ने की थी। आज इसके पास 30 से ज्यादा अस्पताल और 5,000 से अधिक डॉक्टर हैं।
इसके अस्पताल बेंगलुरु, पुणे, गाजियाबाद, जयपुर, कोलकाता जैसे शहरों में मौजूद हैं। कंपनी अपने नेटवर्क को और बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।
टेमासेक के रवि लांबा ने कहा कि कंपनी का मूल्यांकन इस IPO के लिए बहुत जरूरी भूमिका निभाएगा और इससे निवेशकों को सही फैसला लेने में मदद मिलेगी।