क्या लोन की EMI चुकाने में आ रही दिक्कतें? इन उपायों को अपनाएं
कुछ सपने ऐसे होते हैं जिसे हम अपनी सैलरी से पूरा नहीं कर पाते तो लोन का सहारा लेते हैं। सपने तो पूरे होने लगते हैं लेकिन लोन चुकाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाता है। ऐसे में लोन की EMI न चुका पाने पर मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे ही मुश्किलों से बचने के लिए आज हम आपको ऐसी बातें बताने जा रहे हैं कि जिससे आपको अपना लोन चुकाने में सहायता मिल सकती है।
इमरजेंसी फंड का कर सकते हैं इस्तेमाल
कभी-कभी ऐसा समय आ जाता है कि महीने का बजट बिगड़ जाता है। जिसके बाद समय से लोन की EMI चुकाने में दिक्कत आ जाती है। जिसकी वजह से क्रेडिट स्कोर बिगड़ जाता है। ऐसी समस्याओं से बचने के लिए आप इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल EMI चुकाने में कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी आपको अपना इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए, ताकि समय आने पर काम आ सके।
PF और फिक्स्ड डिपॉजिट का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास फिक्स्ड डिपॉजिट है तो आप फिक्स्ड डिपॉजिट को खत्म कर अपना लोन चुका सकते हैं। क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट पर जितना ब्याज मिल रहा होगा उससे ज्यादा तो आपको लोन पर देना पड़ रहा होगा। वहीं अगर आपके पास प्रोविडेंट फंड (PF) है तो आप इस पर लोन ले सकते हैं। लोन के ब्याज की तुलना में PPF बैलेंस पर कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। इस तरीके से भी आप EMI या लोन चुका सकते हैं।
रीस्ट्रक्चर करवाएं लोन की EMI
अगर आपको लोन की EMI चुकाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आप EMI का रीस्ट्रक्टर करवा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप 20,000 रुपये महीना EMI का भुगतान कर रहे हैं और लोन का टेन्योर पांच साल का है। ऐसे में आप बैंक से संपर्क कर अपने लोन टेन्योर को पांच साल की जगह सात साल का करवा सकते हैं। इसके बाद आपको EMI का कम भुगतान करना पड़ेगा।
गोल्ड लोन करेगा मदद
अगर आपने पर्सनल या कार लोन लिया है तो आप इसकी EMI या पूरे लोन का भुगतान गोल्ड लोन के द्वारा कर सकते हैं। गोल्ड लोग पर आपको कम ब्याज देना होता है, ऐसे में अगर आप अपने सोने पर लोन लेकर अपना पर्सनल या कार का लोन भर देंगे तो आपको कम EMI देनी पड़ेगी। हालांकि, गोल्ड लोग लेते समय आपको इसके हिडन चार्जिस के बारे में जरूर जानकारी लेनी चाहिए।