Page Loader
क्या आप भी कर रहे हैं पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ये बड़ी गलतियां? 
पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी गलतियां न करें (तस्वीर: पिक्साबे)

क्या आप भी कर रहे हैं पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ये बड़ी गलतियां? 

May 29, 2025
08:19 am

क्या है खबर?

आज के समय में पर्सनल फाइनेंस का सही प्रबंधन बहुत जरूरी हो गया है। UPI और डिजिटल पेमेंट के आसान विकल्पों के कारण लोग कई बार सोच-समझकर खर्च नहीं करते, जिसका असर हमारी बचत और भविष्य की प्लानिंग पर पड़ता है। अगर सही समय पर पैसे का सही उपयोग न किया जाए, तो आर्थिक तनाव बढ़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम कुछ आम गलतियों से बचें और अपने पैसों का सोच-समझकर इस्तेमाल करें।

क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड और बजट की अनदेखी पड़ सकती है भारी 

क्रेडिट कार्ड से जरूरत से ज्यादा खर्च करना एक आम गलती है। यह सुविधा तो देता है, लेकिन अगर आप समय पर पूरा भुगतान नहीं करते, तो भारी ब्याज चुकाना पड़ता है। इसके साथ ही, अगर आप बजट नहीं बनाते तो आय और खर्च का संतुलन बिगड़ सकता है। बिना बजट के न तो बचत हो पाती है और न ही भविष्य की प्लानिंग। इसलिए क्रेडिट कार्ड सोच-समझकर चलाएं और हर महीने एक बजट जरूर बनाएं।

आपातकालीन फंड

आपातकालीन फंड और निवेश में जल्दबाजी से बचें 

अचानक मेडिकल खर्च या नौकरी जाने जैसी स्थिति में अगर आपके पास आपातकालीन फंड नहीं है, तो आपको कर्ज लेना पड़ सकता है। इस वजह से कई लोग आर्थिक संकट में आ जाते हैं। बिना सोच-विचार किए निवेश करने से भी नुकसान हो सकता है। सोशल मीडिया या दूसरों को देखकर जल्दबाजी में निवेश करना ठीक नहीं है। किसी भी योजना में पैसा लगाने से पहले सोचें कि वह आपकी जरूरत और जोखिम क्षमता से मेल खाती है या नहीं।

रिटायरमेंट 

रिटायरमेंट की प्लानिंग को टालना ठीक नहीं 

अक्सर युवा सोचते हैं कि रिटायरमेंट के लिए अभी बहुत समय है, लेकिन यही सबसे बड़ी गलती होती है। अगर आप शुरुआत में ही निवेश करना शुरू करें, तो सालों में अच्छा रिटर्न मिलता है। नेशनल पेंशन स्कीम जैसी योजनाएं लंबी अवधि के लिए फायदेमंद होती हैं। अगर आपके ऑफिस में पेंशन या EPF जैसी योजनाएं मिल रही हैं, तो उन्हें जरूर अपनाएं। जल्दी शुरुआत करने से रिटायरमेंट के समय आर्थिक चिंता नहीं रहेगी।