Page Loader
फ्लिपकार्ट UPI का उपयोग करके भुगतान कैसे करें?
फ्लिपकार्ट UPI का उपयोग करना आसान है (तस्वीर: फ्लिपकार्ट)

फ्लिपकार्ट UPI का उपयोग करके भुगतान कैसे करें?

Dec 07, 2024
01:04 pm

क्या है खबर?

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपनी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा शुरू की है, जिसे 'फ्लिपकार्ट UPI' कहा जाता है। यह सेवा यूजर्स को अपना UPI हैंडल बनाने और फ्लिपकार्ट ऐप से सीधे भुगतान करने की सुविधा देती है। इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग भुगतान करने के साथ दोस्तों, परिवार और स्थानीय विक्रेताओं को भी पैसे भेजे जा सकते हैं। आप UPI ID, फोन नंबर या QR कोड जैसे पहचानकर्ताओं का उपयोग करके इन लेनदेन को कर सकते हैं।

तरीका

फ्लिपकार्ट UPI के लिए बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें? 

फ्लिपकार्ट UPI सेवा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में 'पे' बैनर पर टैप करें। इसके बाद 'फ्लिपकार्ट UPI' पर जाएं और 'ऐड बैंक अकाउंट' पर क्लिक करें। अब उस बैंक को चुनें जिसे आप UPI से लिंक करना चाहते हैं और वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें। वेरिफिकेशन होने के बाद, आप फ्लिपकार्ट UPI से आसानी से भुगतान करना शुरू कर सकते हैं।

तरीका

फ्लिपकार्ट UPI के जरिए भुगतान कैसे करें?

फ्लिपकार्ट UPI के जरिए फ्लिपकार्ट ऐप में 'माय UPI' के अंदर 'स्कैन एंड पे' सेक्शन में यूजर्स मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान कर सकते हैं। आप फ्लिपकार्ट UPI, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके बिलों का भुगतान कर सकते हैं। खास बात यह है कि बिल भुगतान के लिए कोई अतिरिक्त सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता है। यह सेवा यूजर्स को आसान और शुल्क-मुक्त भुगतान का विकल्प देती है।