
अपने इंस्टाग्राम रील्स को कैसे बनाएं बेहतर? यहां जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आज के दौर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
इस प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर बड़ी संख्या में क्रिएटर अब अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। अगर आप भी शॉर्ट वीडियो यानी इंस्टाग्राम रील्स के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो आपको अपने कंटेंट को बेहतर बनाना होगा।
आइए जानते हैं आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स को कैसे और बेहतर बना सकते हैं।
ऑडियो
सही ऑडियो से बढ़ेगा रील का असर
रील की सफलता के लिए ऑडियो का सही चयन बहुत जरूरी है।
ट्रेंडिंग या थीम के अनुसार चुना गया म्यूजिक आपकी रील को ज्यादा आकर्षक बना सकता है। इंस्टाग्राम की ऑडियो लाइब्रेरी में से कोई पॉपुलर साउंड ट्रैक चुनें या खुद की ऑडियो जोड़ें।
सही म्यूजिक से न सिर्फ व्यू बढ़ते हैं बल्कि लोग रील को शेयर भी करते हैं। याद रखें, ट्रेंडिंग ऑडियो आपके वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है।
योजना
रिकॉर्डिंग से पहले बनाएं योजना
रील शुरू करने से पहले आपको तय करना चाहिए कि आप क्या दिखाना और कहना चाहते हैं।
एक अच्छी रील की शुरुआत, बीच का हिस्सा और अंत साफ तौर पर तय होना चाहिए। इससे दर्शक जुड़े रहते हैं और आपका मैसेज भी समझ आता है। बिना प्लान के रील बिखरी हुई लग सकती है।
रील रिकॉर्ड करने से पहले एक छोटा स्क्रिप्ट लिखें, जिससे कंटेंट साफ, बेहतर और देखने में ज्यादा प्रोफेशनल लगे।
टूल्स
क्रिएटिव टूल्स से पाएं प्रोफेशनल लुक
इंस्टाग्राम पर रील को और बेहतर बनाने के लिए इस प्लेटफॉर्म कई क्रिएटिव टूल्स भी मिलते हैं जैसे फिल्टर, इफेक्ट्स, टेक्स्ट ओवरले आदि। इनका इस्तेमाल करने से वीडियो ज्यादा आकर्षक लगता है और यूजर की नजर रुकती है।
हालांकि, इन टूल्स का संतुलित उपयोग जरूरी है, वरना वीडियो भरा-भरा लग सकता है। थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और कुछ छोटे बदलावों से आपकी रील अलग दिखेगी और उसमें प्रोफेशनल टच भी आ जाएगा।
अन्य
छोटी रील और स्मार्ट हैशटैग का करें इस्तेमाल
इंस्टाग्राम रील्स में 3 मिनट तक का वीडियो डाला जा सकता है, लेकिन छोटे वीडियो ही ज्यादा चलते हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो 30 से 90 सेकंड की रील सबसे असरदार होती है। इसके साथ-साथ कैप्शन और हैशटैग भी अहम हैं। स्मार्ट हैशटैग आपके वीडियो को ट्रेंडिंग सेक्शन में ला सकते हैं। वहीं, अच्छा कैप्शन दर्शकों का ध्यान खींचता है।
इसके साथ ही, कोशिश करें कि रील्स शाम के समय पब्लिश करें, जब ज्यादा यूजर्स सक्रिय होते हैं।