
पेटीएम से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं UPI स्टेटमेंट? आसान तरीके से समझें
क्या है खबर?
डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम का उपयोग ऑनलाइन भुगतान करने, रिचार्ज करने, टिकट बुक करने समेत कई कामों के लिए किया जाता है।
कई बार लोगों के लिए यह याद रखना मुश्किल हो जाता है कि उन्होंने किस दिन कितना खर्चा किया था। ऐसे में खर्चों का हिसाब-किताब लगाने में परेशानी होती है।
इस समस्या को दूर करने के लिए प्लेटफॉर्म आपको UPI स्टेटमेंट को डाउनलोड करने की सुविधा देता है।
आइए जानते हैं इस सुविधा लाभ कैसे उठा सकते हैं।
तरीका
इस तरह करें प्रक्रिया की शुरुआत
इस सुविधा के माध्यम से पेटीएम यूजर्स किसी भी तारीख या वित्त वर्ष के लिए अपने UPI स्टेटमेंट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफाेन में पेटीएम ऐप खोलना है और होम स्क्रीन से 'बैलेंस एंड हिस्ट्री' विकल्प चुनना होगा।
फिर स्क्रॉल कर नीचे 'पेमेंट हिस्ट्री' सेक्शन पर आएं और दाईं ओर डाउनलोड आइकन पर टैप करें। यहां स्टेटमेंट के लिए अपनी पसंदीदा समय सीमा चुन सकते हैं।
डाउनलोड
ऐसे कर सकते हैं स्टेटमेंट डाउनलोड
कोई नीयत तारीख या पूरा वित्त वर्ष चुनने के बाद आपको 'रिक्वेस्ट' पर टैप कर 'ओके' का बटन दबाकर पुष्टि करनी है। इसके बाद अपने UPI स्टेटमेंट जेनरेट होने के लिए कुछ सेकेंड का इंतजार करें।
एक बार स्टेटमेंट तैयार होने के बाद आपको एक डाउनलोड आइकन दिखाई देगा, जिस पर टैप करके इसे सेव कर देख सकते हैं।
स्टेटमेंट में हर लेनदेन की राशि, भुगतान पाने वाले की जानकारी और इस्तेमाल किए गए बैंक अकाउंट की जानकारी होती है।