AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर IB अधिकारी की हत्या का केस दर्ज, पार्टी ने किया निलंबित
आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरूवार को इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में केस दर्ज किया गया। उन पर हत्या और अपहण की धाराएं लगाई गई हैं। अंकित के पिता रविंदर शर्मा की शिकायत के आधार पर ये केस दर्ज किया गया है। उनका आरोप है कि हुसैन के समर्थकों ने उनके बेटे की हत्या की। इस बीच AAP ने हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
मंगलवार को हुई थी अंकित की हत्या
IB में सुरक्षा सहायक के पद पर काम करने वाले 26 वर्षीय अंकित का शव बुधवार सुबह दंगों से प्रभावित दिल्ली के चांद बाग के एक नाले में मिला था। अंकित के परिजनों ने आरोप लगाया था कि ताहिर हुसैन के घर को अपना अड्डा बनाकर हिंसा कर रही भीड़ मंगलवार शाम अंकित को घर के अंदर खींच कर ले गई थी और हत्या करने के बाद उनके शव को नाले में फेंक दिया।
पिता ने लगाया पीटने के बाद गोली मारने का आरोप
अंकित के पिता रविंदर कुमार ने हुसैन पर उनकी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा, "अंकित जहां पत्थरबाजी हो रही थी वहां गया था। तभी हुसैन की इमारत से 15-20 लोग आए और 5-6 लोगों को खींच कर इमारत के अंदर ले गए। उन्होंने उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले लोगों पर भी गोली चलाई।" उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को पीटने के बाद गोली मारी गई। रविंदर भी IB में काम करते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की बात
हालांकि अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उन्हें गोली मारे जाने की बात सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उन पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया गया था। उनके शरीर पर कई गहरे घाव मिले हैं।
गुरूवार को हुसैन पर हत्या और अपहरण का केस दर्ज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हुसैन के खिलाफ केस की जानकारी देते हुए कहा, "हमने अंकित शर्मा के पिता की शिकायत के आधार पर हत्या और अपहरण का केस दर्ज किया है। शर्मा के पिता ने FIR में हुसैन का नाम लिखवाया है।" पुलिस ने हुसैन के घर से पेट्रोल बम, एसिड और पत्थर आदि बरामद किए हैं। हिंसा के समय के वीडियो में भी हुसैन के घर से भीड़ को पेट्रोल बम फेंकते हुए देखा जा सकता है।
AAP ने किया हुसैन को निलंबित
वहीं शाम होते-होते AAP ने भी हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। AAP ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी आरोपों से बरी होने तक हुसैन निलंबित रहेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि हिंसा भड़काने के सभी दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए चाहें वो किसी भी पार्टी से हो। हुसैन के सवाल पर उन्होंने कहा था कि अगर AAP का कोई सदस्य दोषी पाया जाता है तो उसे दोगुनी सजा होनी चाहिए।
हुसैन ने आरोपों को बताया आधारहीन
वहीं ताहिर हुसैन ने सफाई देते हुए कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप झूठे और आधारहीन हैं। उन्होंने दावा किया कि वो सोमवार को ही अपना घर छोड़कर चले गए थे और बाद में भीड़ ने उनके घर पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को एक भीड़ ने उसके घर पर हमला किया था जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मदद के लिए बुलाया और उनकी मौजूदगी में घर छोड़ कर गए।
सुनें सफाई में क्या बोले ताहिर हुसैन
अब तक 38 लोगों की मौत, दो SIT को सौंपी गई जांच
बता दें कि उत्तर-पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में तीन दिन चले दंगों में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से अधिक घायल हुए हैं। मरने वालों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। मामले में 50 से अधिक FIR दर्ज की गई हैं और 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच पुलिस ने दो विशेष जांच दल (SIT) बनाए हैं जो हिंसा की जांच करेंगे।