
UPI एक्टिवेट करना हुआ आसान, डेबिट कार्ड की जगह कर सकेंगे आधार का इस्तेमाल
क्या है खबर?
देश में सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज बन गया है। यह पहचान के अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
वहीं अब आप आधार कार्ड के जरिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने आदेश दिया है कि अब आधार के जरिए भी UPI एक्टिवेट किया जा सकेगा।
ऐसा करने से डिजिटल पेमेंट को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
पेमेंट
डेबिट कार्ड के बिना भी कर सकेंगे UPI पेमेंट
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लगातार कोशिश कर रहे हैं।
इसी कड़ी में डिजिटल पेमेंट करने के लिए पहले डेबिट कार्ड की अनिवार्यता थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है।
अब आप डेबिट कार्ड की जगह UPI को एक्टिवेट करने के लिए आधार और OTP का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह सुविधा उन लोगों के लिए हैं जो बिना डेबिट कार्ड के UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे।
एक्टिवेशन
इस तरह एक्टिवेट होगा UPI
UPI को एक्टिवेट करने के लिए अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद आपको OTP प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इस प्रक्रिया के बाद आपका UPI एक्टिव हो जाएगा।
अगर आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होगा तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसके लिए आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।
अगर अभी तक आपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च, 2022 से पहले करा लें।
जानकारी
अब फीचर फोन से भी होगी डिजिटल पेमेंट
बीते मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक नई सेवा- 123PAY शुरू की थी, जो 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन यूजर्स को सुरक्षित तरीके से डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाएगी।
अब तक UPI की बहुआयामी सुविधाएं स्मार्टफोन्स पर ही उपलब्ध थीं, लेकिन अब फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
UPI '123PAY' नाम की यह सेवा तीन स्टेप्स में काम करती है।
जानकारी
क्या है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस?
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का बड़ा योगदान है।
UPI को शुरू करने की पहल नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से हुई थी। यह संस्था ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर नजर रखती है।
UPI में वन टाइम पासवर्ड की जगह एक पिन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे यूजर अकाउंट सेटअप करते वक्त बनाता है।
UPI अकाउंट होने पर बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड वगैरह याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती।