एनरोलमेंट नंबर न होने पर भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार, ये है आसान प्रक्रिया

आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, जो हमारी पहचान और निवास को प्रमाणित करता है। देश में रहने वाले किसी भी शख्स को आधार की वजह से कोई समस्या न हो, इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपका आधार खो गया है और आपके पास एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो भी आप दोबारा आधार प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
इन चीजों में काम आता है आधार कार्ड:- पासपोर्ट के लिए बैंक में जन-धन अकाउंट या कोई भी अकाउंट खोलने के लिए डिजिटल लॉकर के लिए गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए आयकर रिटर्न के लिए छात्रवृत्ति के लिए सिम कार्ड के लिए पेंशन पाने के लिए संपत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए प्रोविडेंट फंड के लिए भी आधार कार्ड जरूरी
इसमें UIDAI की तरफ से आपको आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी दी जाएगी, जो ई-आधार कहलाती है। इसका इस्तेमाल आप हर उस जगह पर कर सकते हैं, जहां आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है। यह UIDAI द्वारा डिजिटली साइन कॉपी होती है और उतनी ही वैलिड होती है जितना कि पेपर फॉर्मेट का आधार कार्ड। आधार अधिनियम के मुताबिक, ई-आधार कार्ड हर जगह मान्य होता है। अब जानते हैं कि ई-आधार को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं।
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। अब आप 'माई आधार' सेक्शन में 'Get Aadhar' विकल्प को चुने। इसके बाद 'Retrieve Lost or Forgotten EID/UID' के विकल्प का चयन करें। अब नए पेज पर अपना नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर या ईमेल ID के साथ कैप्चा भरकर सबमिट करें। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर या ई-मेल पर OTP प्राप्त होगा। इसे सबमिट कर आप ई- आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं। अब 'माय आधार' पर जाकर 'आधार पीवीसी कार्ड' को चुनें। अब अपने आधार कार्ड के 12 अंकों का नंबर दर्ज करें। बिना रजिस्टर्ड नंबर वाले ग्राहकों को 'माय मोबाइल नंबर इज नॉट रजिस्टर्ड' पर क्लिक करना होगा। अब फोन नंबर दर्ज कर OTP मंगाए। टर्म एंड कंडीशन बॉक्स पर टिक करने के बाद सबमिट कर दें। इस प्रक्रिया के बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको 'प्रिव्यू आधार लैटर' दिखेगा। इसके बाद आधार डाउनलोड हो जाएगा।
UIDAI के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 59,26,35,673 बार आधार अपडेट हो चुके हैं, वहीं अब तक 1,32,67,24,390 आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा 68,71,71,29,778 बार आधार कार्ड का प्रमाणीकरण हो चुका है।