शाओमी SU7 बनाम पोर्शे टायकन, जानिए कौन-सी इलेक्ट्रिक सुपरकार है बेहतर
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले हफ्ते ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 से पर्दा उठाया था। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 3 वेरिएंट्स- SU7, SU7 प्रो और SU7 मैक्स में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह गाड़ी पोर्शे टायकन को टक्कर देने में सक्षम होगी, जो पहले से ही वैश्विक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी ज्यादा दमदार है।
दोनों गाड़ियों को मिला है प्रीमियम लुक
पोर्शे टायकन को कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है। इसमें स्प्लिट-टाइप क्वाड LED DRLs, मस्कुलर बोनट, प्रीमियम फ्रंट स्प्लिटर, एक ढलान वाली छत, फ्लश-टाइप दरवाजों के हैंडल, डिजाइनर डुअल-टोन व्हील और कनेक्टेड-स्टाइल LED टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी SU7 में DRLs के साथ LED हेडलैंप, फ्रंट-फेसिंग लिडर सेंसर के साथ एक ब्लैक-आउट ढलान वाली छत, फ्लैप-प्रकार के दरवाजों के हैंडल, 19 इंच के पहिये दिए गए हैं। इसमें कनेक्टेड-टाइप स्लीक LED टेललैंप भी है।
कौन-सी गाड़ी देगी ज्यादा रेंज?
पोर्शे टायकन में ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है, जिसे 93.4kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है। यह सेटअप 470hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह 469 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। शाओमी SU7 में 2 बैटरी पैक 73.6kWh और 101kWh का विकल्प दिया गया है। इस पावरट्रेन की मदद से यह गाड़ी क्रमशः 668 किमी और 800 किमी की रेंज देगी।
दोनों गाड़ियों के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
पोर्शे टायकन के केबिन में प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड पर वुडन टच, 16.9-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 10.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कंट्रोल पैनल के रूप में 8.4-इंच यूनिट के साथ आरामदायक केबिन की सुविधा मिलती है। ऑटोमेकर द्वारा शाओमी SU7 के इंटीरियर का खुलासा किया जाना अभी बाकी है, लेकिन अनुमान है कि इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक ग्लास रूफ और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल के साथ 5-सीटर केबिन मिलने की उम्मीद है।
कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर?
भारत में पोर्शे टायकन कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें 1.61 करोड़ से 2.44 करोड़ रुपये के बीच है। दूसरी तरफ अगर शाओमी SU7 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। पोर्शे टायकन एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है और इसे काफी पसंद भी किया जाता है, लेकिन बेहतर रेंज और किफायती होने के कारण हमारा वोट SU7 EV को जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
शाओमी SU7 में कंपनी ने 5 कोर EV तकनीकों ई-मोटर, बैटरी, शाओमी डाई-कास्टिंग, शाओमी पायलट ऑटोनॉमस ड्राइविंग और स्मार्ट केबिन का इस्तेमाल किया है। इन तकनीकों को शाओमी ने खुद बनाया है और इसे बनाने के लिए चीन और विदेशों के करीब 3,400 इंजीनियरों को लगभग 13 वर्षों का समय लगा है। आपको बता दें की पांचों तकनीकों के निर्माण कार्य में कंपनी ने अरबों रुपये खर्च किए हैं।