रेडमी 12S के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानिए कीमत और फीचर्स
शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी जल्द ही भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में रेडमी 12S को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने फिलहाल हैंडसेट के लॉन्च तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, हाल ही में इसे शाओमी की पुर्तगाली वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कुछ जानकारियां लीक गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी 12S के 4GB+128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 17,000 रुपये के आसपास होगी।
रेडमी 12S के फीचर्स
रेडमी 12S में फुल-HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले होगी। आगामी स्मार्टफोन हेलिओ G88 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। पीछे की तरफ इसमें 3 कैमरे होंगे, जिसमें 50MP का मुख्य, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP कैमरा होगा। सेल्फी के लिए डिवाइस के पंच होल में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।