पेश हुई पोर्शे की टूरिंग कार मकैन-टी, अपडेटेड लुक के साथ मिलेगा बहुत कुछ नया
पोर्शे ने इसी महीने भारत में अपनी दो शानदार कार 911 GT3 और 911 GT3 टूरिंग को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपनी एक और टूरिंग कार मकैन-टी कार को पेश किया है। यह पिछले साल लॉन्च हुई मकैन का अपग्रेड मॉडल है, जिसमें 2.0 लीटर चार-सिलेंडर पावरट्रेन और PDK डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि पोर्श की लाइनअप में मकैन तीसरी गाड़ी है जिसे 911 और 718 के बाद टी वर्जन प्राप्त हुआ है।
ग्रे पेंट स्कीम में हुई है पेश
एक टी वर्जन होने के कारण मकैन-टी को नया लुक दिया गया है। इसे ग्रे पेंट स्कीम में लाया गया है, जिसमें विंग मिरर, ग्रिल सराउंड और पोर्शे लोगो हैं। इसमें खिड़कियों पर डार्क फिनिश, एग्जॉस्ट टिप्स और 20 इंच के पहिए भी हैं जो S से स्क्रू किए गए हैं। इससे पता चलता है कि मकैन के S वेरिएंट को टूरिंग वर्जन प्राप्त हुआ है। वर्तमान में कार तीन वेरिएंट- मकैन, मकैन S और मकैन GTS में आती है।
डैशबोर्ड पर लगा स्टॉपवॉच है बेहद आकर्षक
अंदर की तरफ मैकन-टी में आठ-तरफा एडजस्टेबल और हीटेड स्पोर्ट्स सीटें दी गई हैं। बेशक, डैशबोर्ड पर स्पोर्ट क्रोनो स्टॉपवॉच एक खास आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा इसमें बेस मॉडल की तरह ही 16.8 इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें लुक में बदलाव हो सकते हैं। साथ ही इसमें 10.9 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, टच पैनल सेंट्रल कंसोल और एक ऑप्शनल पैसेंजर डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है।
दमदार है इंजन
मकैन-टी के पावरट्रेन को ज्यादा दमदार बनाया गया है। यह 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर पावरट्रेन पर चलता है, जो PDK डुअल-क्लच ऑटोमैटिक के माध्यम से 260bhp का पावर जनरेट करता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पोर्शे मकैन-टी में स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 5.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
इस कीमत पर हो सकती है लॉन्च
मैकन-टी की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है और इसकी सही जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा। वहीं, इसकी स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे बेस मैकन की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा होना चाहिए। दूसरी तरफ पूरी तरह से डेक वाले S वेरिएंट की तुलना में यह कार अधिक किफायती होगी। वर्तमान में पोर्शे मकैन कार की कीमत 83.21 लाख रुपये हैं।