
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट आई सामने, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है यह गाड़ी
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है और इस गाड़ी को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने इस गाड़ी के लुक में बदलाव किया है। टाटा अपनी इस गाड़ी को 11 ट्रिम्स में उतारने की योजना बना रही है।
आइये जानते हैं कि यह गाड़ी मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है और इसमें क्या कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं।
लुक
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को मिला है नया लुक
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक मस्कुलर है और इसके फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप जोड़े गए हैं।
इसके अलावा गाड़ी में नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें नया बंपर और रिवर्स लैंप को वर्टीकल लगे रिफ्लेक्टर के साथ हाउसिंग में सेट किया गया है।
इंजन
पावरट्रेन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
नई टाटा नेक्सन में मौजूदा मॉडल के समान 2 पावरट्रेन के विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 113bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक के साथ 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
दूसरा इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) का भी विकल्प है।
इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलते हैं।
केबिन
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन को भी मिला है अपडेट
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन में नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और लोगो के साथ एक नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके अलावा इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और नए UI के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल कंसोल दिया गया है।
मौजूदा नेक्सन में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील की सुविधा है। साथ ही इसमें 7.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और सिंगल टोन डैशबोर्ड मिलता है।
नाम
नए ट्रिम्स में आएगी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
बता दें कि मौजूदा टाटा नेक्सन XE, XM, XM+, XZ+ और XZ+ Lux ट्रिम में आती है। ये नाम ग्राहकों को थोड़ा भ्रमित करते हैं और इस वजह से कंपनी ने टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को अलग ट्रिम्स नाम से लॉन्च करने वाली है।
अब यह गाड़ी नए ट्रिम्स- स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस (S), प्योर प्लस, प्योर प्लस (S), क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस (S), फियरलेस, फियरलेस (S) और फियरलेस प्लस (S) वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
जानकारी
इस कीमत पर आएगी नई नेक्सन फेसलिफ्ट
2023 टाटा नेक्सन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि SUV मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो भारत में 7.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) खरीदी जा सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एक कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV है। देश में पहले से ही इस गाड़ी की जबरदस्त मांग है। ऐसे में अपडेट होने के बाद यह गाड़ी ग्राहकों को और अधिक आकर्षित करेगी। अनुमान है कि नई नेक्सन से कंपनी की बिक्री में और बढ़ोतरी हो सकती है।
देश में नई नेक्सन का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, MG हेक्टर, टोयोटा हाईराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा।
पोल