पोर्शे टायकन GT पर चल रहा काम, दमदार होगा मोटर सेटअप
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे अपनी टायकन के मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। टेस्ला के मॉडल एस प्लेड के जवाब में कंपनी इस गाड़ी का शक्तिशाली वर्जन उतारेगी। यह पोर्शे टायकन GT नाम से 1,000hp के पावर आउटपुट के साथ आएगी। हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल को नूरबर्गरिंग में देखा गया है और ताजा तस्वीराें में इसके डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आई है। इसका लुक मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा।
ऐसा होगा नई टायकन का डिजाइन
नई पोर्शे टायकन GT में अधिक आक्रामक बंपर में चंकी एंड प्लेट्स के साथ एक प्रमुख स्प्लिटर दिया गया है। इसमें 2024 पोर्शे केयन के समान नई HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स मिलेंगी और कुछ बदलाव टेललाइट्स में भी मिलने की संभावना है। लेटेस्ट कार में इंटीग्रेटेड स्पॉइलर लिप के ऊपर बड़ा रियर विंग दिया गया है। हालांकि, अभी इसके अंदर की तस्वीरें सामने नहीं आ पाई हैं। इसलिए केबिन के फीचर्स के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
नई टायकन में मिलेगा ट्राई-मोटर सेटअप
आगामी टायकन GT में एक दमदार ट्राई-मोटर सेटअप दिया जा सकता है, जो करीब 1,000hp का पावर दे सकता है। इसमें 93.4kWh क्षमता की बैटरी मिल सकती है और कंपनी रेंज बढ़ाने के लिए बैटरी की कूलिंग और दक्षता में बदलाव कर सकती है। यह सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। इसमें नए स्टाइल वाले व्हील्स के साथ बड़े ब्रेक भी होंगे और यह गाड़ी जल्द पेश हो सकती है।