हुंडई वेन्यू नाइट बनाम मारुति ब्रेजा: तुलना से जानिए कौन-सी कॉम्पैक्ट SUV है बेहतर
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू का नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक कलर थीम पेश की गई है। इस स्पेशल एडिशन को 3 वेरिएंट- S(O), SX और SX(O) में उतारा गया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा, जिसे कॉम्पैक्ट सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
हुंडई वेन्यू के नाइट एडिशन में फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, रियरव्यू मिरर, स्किड प्लेट और हुंडई लोगो ब्रास इंसर्ट के साथ ब्लैक आउट पेंट मिला है। वेरिएंट के आधार पर गाड़ी के अलॉय व्हील और व्हील कवर को भी काले रंग में तैयार किया गया है, जिससे देखने में यह गाड़ी काफी प्रीमियम लगती है। मारुति ब्रेजा SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉगलाइट, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट A, B और C-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर दिए गए हैं।
मारुति ब्रेजा में है पावरफुल इंजन
वेन्यू नाइट एडिशन के S (O) और SX वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है। एडिशन का SX (O) वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड DCT के साथ 1.0-लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। दूसरी तरफ मारुति ब्रेजा 1.5-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ आती है। इसके CNG मॉडल में इसी इंजन को CNG किट के साथ जोड़ा है। यह इंजन 103hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
अधिक प्रीमियम है हुंडई वेन्यू नाइट का केबिन
मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू नाइट में 5-सीटर केबिन उपलब्ध है। ब्रेजा में ब्लैक-आउट केबिन के साथ डुअल टोन केबिन मिलता है, वहीं वेन्यू नाइट के इंटीरियर में सीट अपहोल्स्ट्री के लिए भी ब्लैक थीम मिली है। इन दोनों गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं। अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में इनमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.48 लाख रुपये है। ब्रेजा के बेस मॉडल LXi मॉडल को 8.29 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है और इसके टॉप ZXi मॉडल की कीमत 14.14 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। भले ही देखने में हुंडई वेन्यू नाइट थोड़ी प्रीमियम है, लेकिन अधिक फीचर्स, पावरफुल इंजन और किफायती होने के कारण हमारा वोट मारुति ब्रेजा को जाता है।