
क्या टेस्ला रोडस्टर से बेहतर है MG साइबरस्टर? तुलना से समझिए
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने इसी साल अपनी साइबरस्टर के प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया है।
अब इस गाड़ी के पावरट्रेन की जानकरी सामने आ गई है। देश में इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। यह एक कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है और इसमें 2-सीटर केबिन दिया जाएगा।
वैश्विक बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला टेस्ला रोडस्टर है।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
लुक
स्पोर्टी लुक में आती है दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां
डिजाइन की बात करें तो MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें कन्वर्टिबल रूफ, क्रोम-फिनिश्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए फ्रंट बंपर, मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई हैं।
टेस्ला की रोडस्टर में मस्कुलर हुड, DRLs के साथ LED हेडलैंप, क्लोज्ड ग्रिल, ढलान वाली छत, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, ORVMs के स्थान पर कैमरे, एक बूट स्पॉइलर और रियर डिफ्यूजर दिया गया है। इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स की भी सुविधा है।
जानकारी
डायमेंशन में बड़ी है MG साइबरस्टर
MG साइबरस्टर 4535mm लंबी, 1913mm चौड़ी और 1329mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2690mm है। दूसरी तरफ टेस्ला रोडस्टर की लंबाई 3946mm, चौड़ाई 1873mm , ऊंचाई 1127mm और व्हीलबेस 2352mm है।
पावरट्रेन
टेस्ला रोडस्टर में है अधिक पावरफुल इंजन
MG मोटर अपनी साइबरस्टर को रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। इसमें 300hp तक की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और एक 64kWh बैटरी उपलब्ध है। कंपनी की मानें तो यह गाड़ी करीब 520 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
दूसरी तरफ टेस्ला रोडस्टर एक ऑल-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 200kWh बैटरी पैक मिलता है। यह गाड़ी करीब 960 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में ADAS तकनीक
MG साइबरस्टर में ब्लैक-आउट डैशबोर्ड के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और रेसिंग-स्टाइल बकेट सीट और योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट पैनल के लिए तीन स्क्रीन सेटअप के साथ एक स्पोर्टी 2-सीटर केबिन दिया गया है।
टेस्ला रोडस्टर में 4 सीटों वाला केबिन (2+2) है। इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड, एक योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील, बकेट-टाइप की सीटें, लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाली टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल है। दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ADAS तकनीक दी गई हैं।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
MG साइबरस्टर स्पोर्ट्स कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1-1.5 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। वेरिएंट्स के आधार पर टेस्ला रोडस्टर की कीमत 1.2 करोड़ रुपये से 1.45 करोड़ रुपये के बीच है।
भले ही साइबरस्टर एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन पावरफुल पावरट्रेन सेटअप और अधिक रेंज के कारण हमारा वोट टेस्ला रोडस्टर को जाता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बता दें कि ऑडी e-ट्रॉन GT, BMW i8 और पोलस्टार 2 कुछ ऐसी हाई-परफॉरमेंस गाड़ियां हैं, जो रोडस्टर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आती हैं। ये गाड़ियां भी MG साइबरस्टर से मुकाबला करेंगी।