शाओमी पैड 6 भारत में 13 जून को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
शाओमी पैड 6 भारत में 13 जून को लॉन्च होगा। चीन की स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज ने इसे इसी साल अप्रैल महीने में अपने घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। शाओमी भारत में भी इसे 3 स्टोरेज और 3 रंग विकल्प (ब्लैक, गोल्ड और माउंटेन ब्लू) में पेश कर सकती है। सभी मॉडल केवल वाई-फाई सपोर्ट करेंगे और इसके 6GB+128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत भारत में 23,000 रुपये के आसपास होगी।
शाओमी पैड 6 के फीचर्स
शाओमी पैड 6 में 2880x1800 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11 इंच की स्क्रीन है। टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 870 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके रियर पैनल पर 13MP का कैमरा दिया गया है और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8840mAh की बैटरी से लैस है