Page Loader
शार्क टैंक जज अशनीर ग्रोवर के पास हैं कई लग्जरी गाड़ियां, देखें उनका कार कलेक्शन
अशनीर ग्रोवर कार कलेक्शन

शार्क टैंक जज अशनीर ग्रोवर के पास हैं कई लग्जरी गाड़ियां, देखें उनका कार कलेक्शन

Mar 31, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जज और भारतपे के पूर्व प्रबंधक निदेशक अशनीर ग्रोवर आज देश के जाने-माने चहरों में से एक हैं। बिजनेस के साथ-साथ कारों के प्रति भी उनकी खास रुचि है। वर्तमान में अशनीर कई महंगी कारों के मालिक हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक लग्जरी कार और स्पोर्ट्स कार शामिल हैं। तो चलिए उनके कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

#1

मर्सिडीज-बेंज GLS 350

अशनीर के कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम मर्सिडीज-बेंज GLS 350 का आता है। 2,987cc के इंजन के साथ यह कार 3400rpm पर 255bhp की पावर और 1600rpm पर 620Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह जानना दिलचस्प है कि एक समय में यह मॉडल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी सात-सीटर SUV थी। केवल डीजल इंजन विकल्प में मौजूद यह कार 11.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसकी कीमत लगभग 88.18 लाख है।

#2

मर्सिडीज-मेबैक एस 650

मर्सिडीज-मेबैक एस 650 उन शानदार लग्जरी कारों मे से हैं जो हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के कार लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है। मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड में 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है जो अधिकतम 516hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। वहीं, इसकी कीमत लगभग 2.2 करोड़ रुपये है।

#3

पोर्शे केमैन

अशनीर की कार लिस्ट में पोर्शे कीस्पोर्ट्स कार केमैन भी शामिल है। 20 इंच के अलॉय व्हील, GTS-स्पेक फ्रंट एप्रन, बड़े एयर इंटेक, ब्लैक एयरब्लेड्स और फ्रंट स्पॉइलर जैसे पार्ट्स वही यह कार किसी को भी अपने लुक्स से दीवाना बना सकती है। पोर्शे केमैन सीरीज में 4.0 लीटर का फ्लैट-सिक्स, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन है, जो 395hp की पावर और 430Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये के आस-पास है।

#4

ऑडी A6

अशनीर की ऑडी A6 उनके पसंदीदा सफेद रंग में है। 2019 में भारत में दस्तक देने वाली प्रीमियम 8वीं पीढ़ी की यह सेडान कार 54.20 लाख रुपये के साथ दो वेरिएंट में आती है। ऑडी A6 एक 2 लीटर वाले चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 240bhp की अधिकतम पॉवर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सेडान पर ट्रांसमिशन ड्यूटीज को 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है