रियलमी 11 प्रो सीरीज से लेकर शाओमी 13 अल्ट्रा, जून में लॉन्च होंगे ये 4 स्मार्टफोन
क्या है खबर?
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने वार्षिक लॉन्च और सक्सेसर सीरीज के अलावा भी बीच-बीच में नए फोन लॉन्च करती रहती हैं।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग बीते कुछ समय में बढ़ी है। ऐसे में फोन निर्माता कंपनियां बाजार और यूजर्स की डिमांड को देखते हुए प्रीमियम और मिड-रेंज दोनों ही तरह के स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं।
जून में 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। जान लेते हैं इनके बारे में।
स्मार्टफोन
ये 4 कंपनियां लॉन्च करेंगी फोन
जून में स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनियों में शाओमी, रियलमी, सैमसंग और iQoo हैं।
शाओमी और रियलमी जो स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी वो पहले से ही चीन में बेचे जा रहे हैं। ऐसे में इन कंपनियों की तरफ से भारत में लॉन्च किए जाने वाले मॉडल भी लगभग चीन वाले वेरिएंट के समान ही होने की उम्मीद है।
iQoo के फोन को छोड़कर बाकी फोन की लॉन्चिंग तारीख भी लगभग तय है।
सैमसंग
सैमसंग गैलेक्सी F 54
सैमसंग की तरफ से अगले हफ्ते गैलेक्सी F 54 फोन 6, जून को शाम 3 बजे लॉन्च किया जाएगा। टीजर के मुताबिक, ये गैलेक्सी F 54 सैमसंग के ही गैलेक्सी M 54 का रिब्रांडेड वर्जन होगा। इसमें 6.7-इंच की 120 हर्ट्ज सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें ऑक्जीनॉस 1380 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन 6,000mAh बैटरी और 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
रियलमी
रियलमी 11 प्रो सीरीज
रियलमी 11 प्रो सीरीज 8, जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसमें रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस 2 मॉडल होंगे। दोनों ही फोन 120 हर्ट्ज कर्व्ड OLED डिस्प्ले, ड्युअल स्पीकर्स, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ आएंगे। रियलमी के दोनों फोन ऑप्शनल लेदर वर्जन होगा।
11 प्रो 100 मेगापिक्सल कैमरा और 67 वॉट की चार्जिंग के साथ आएगा। 11 प्रो प्लस 200 मेगापिक्सल कैमरा और 100 वॉट चार्जिंग के साथ आएगा।
शाओमी
शाओमी 13 अल्ट्रा
शाओमी 13 अल्ट्रा की 8, जून को ग्लोबल मार्केट के लिए घोषणा होगी। ये शाओमी की तरफ से पेश किया जाने वाला काफी ज्यादा प्रीमियम फोन होगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन में सैमसंग की बराबरी में लगा है।
13 अल्ट्रा 120 हर्ट्ज वाली QHD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें 90 वॉट सामान्य चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग होगी। इसमें लेसिका का 4 कैमरे वाला सेटअप दिया जाएगा।
आईकू
iQoo नियो 7 प्रो 5G
iQoo की तरफ से नियो 7 प्रो 5G को क्वालॉलकाम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पारस गुगलानी नाम के टिप्स्टर के मुताबिक, इसे 20 जून को लॉन्च किया जा सकता है।
इस फोन में 6.78 इंच की 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 1.5K OLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
इसमें सैमसंग का 50 मेगापिक्सल वाला ISOCELL GN5 सेंसर दिया जाएगा और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है।