
होंडा अगले 7 सालों में लाएगी 30 इलेक्ट्रिक बाइक, हजारों करोड़ का होगा निवेश
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार है। वर्तमान में कंपनी कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स पर काम कर रही है।
खबर है कि कंपनी 2030 तक 30 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को विश्व भर में उतारने वाली है। इसके लिए कंपनी अरबों रुपये निवेश करेगी।
होंडा के मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिफिकेशन डेवलपमेंट के प्रमुख डाइकी मिहारा ने यह जानकारी दी है।
निवेश
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए करोड़ों रुपये निवेश करेगी होंडा
CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, होंडा 2030 तक अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स के कारोबार के लिए लगभग 28,300 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने उस साल तक 40 लाख यूनिट बिक्री का भी लक्ष्य रखा है, जो पहले 35 लाख यूनिट्स था।
कंपनी की योजना 2030 तक दुनियाभर में 30 नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की और 2027 के आसपास वैश्विक स्तर पर इनके निर्माण के लिए अलग और स्वतंत्र मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की है।
कीमत
ICE मॉडल के समान होंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत
मिहारा ने एक ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग के दौरान आंतरिक दहन इंजन (ICE) का जिक्र करते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य ICE मॉडल के समान कीमत पर इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री करने का है।"
कंपनी ने भारत और ASEAN क्षेत्र को उन स्थानों के रूप में रेखांकित किया, जहां उसका लक्ष्य अपनी बाजार हिस्सेदारी का विस्तार करना है।
मिहारा की मानें तो कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में लगा सकती है।
बैटरी
नए बैटरी तकनीक पर भी काम कर रही होंडा
इसके अलावा होंडा लिथियम फेरो-फॉस्फेट बैटरी भी विकसित कर रही है और 2025 तक इन्हे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में इस्तेमाल कर सकती है।
इस बारे में मिहारा ने बयान में कहा, "अलग-अलग आउटपुट रेंज और लागत की विभिन्न प्रकार की बैटरियां होंडा को हर रेंज में नए उत्पादों का निर्माण करने में सक्षम बनाएगी।"
होंडा अधिक ऊर्जा देने वाली ऑल-सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर भी काम करेगी। कपंनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की लागत को 50 प्रतिशत तक कम करना है।
बिक्री
अक्टूबर में बढ़े थी कंपनी की बिक्री
कंपनी ने 2030 तक अपने मोटरसाइकिल व्यवसाय के लिए 10 प्रतिशत से अधिक और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए 5 प्रतिशत से अधिक का ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन का लक्ष्य रखा है।
अक्टूबर में कंपनी ने कुल 4,04,276 यूनिट्स का उत्पादन किया था, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही कंपनी सालाना आधार पर बिक्री भी 23 प्रतिशत का फायदा हुआ है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 3,72,000 यूनिट्स की बिक्री की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
होंडा अगले साल भारतीय बाजार में अपना पहला एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। यह देश में मौजूद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मुकाबला करेगा।
एक्टिवा नेमप्लेट के साथ EV स्पेस में प्रवेश से होंडा को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन इसके बेस मॉडल की तरह ही होगा।
इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल और अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया जा सकता है। इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास होगी।