शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 से उठाया पर्दा, एक चार्ज में 800 किलोमीटर चलेगी
क्या है खबर?
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 से पर्दा उठा दिया है। जल्द ही इसकी कीमत घोषित होने की संभावना है।
शाओमी SU7 दिखने में पोर्शे टायकन और टेस्ला मॉडल S जैसी इलेक्ट्रिक सेडान की तरह नजर आती है।
इसकी सबसे खास बात इसका ड्रैग गुणांक है। इससे गाड़ी की एयरोडायनामिक दक्षता बढ़ती है, जो इसे 1,000 किलोमीटर तक की रेंज हासिल करने में सक्षम बनाता है।
फीचर
शाओमी SU7 में मिलते हैं ये फीचर
शाओमी SU7 में केबिन में मल्टी-लेयर डैशबोर्ड पर 16.1-इंच की 3K टचस्क्रीन और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलती है। कार में 'हाइपरओएस' ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है, जो दरवाजा खोलने के बाद बूट होने में 1.49 सेकेंड का समय लेता है।
इसमें एक पतला और फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले और पीछे की सीट के यात्रियों के लिए 2 टचस्क्रीन हैं।
इसके अलावा, लेटेस्ट कार में नप्पा लेदर के साथ हीटेड और वेंटीलेटेड सीटें, 50W वायरलेस फोन चार्जर मिलता है।
राइडिंग रेंज
SU7 सिंगल चार्ज में देती है इतनी रेंज
शाओमी SU7 के एंट्री लेवल वेरिएंट को 73.6kWh और SU7 मैक्स को 101kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है। ये बैटरी सिंगल चार्ज में क्रमश: 668 किलोमीटर और 800 किलोमीटर की रेंज देती हैं।
SU7 मैक्स को 5 मिनट के चार्ज के साथ 220 किलोमीटर की रेंज हासिल कर सकते हैं।
सिंगल-मोटर के साथ बेस मॉडल 5.28 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि मैक्स वेरिएंट को 2.78 सेकेंड का समय लगता है।